IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा तीसरा टी20 मैच अब समाप्त हो चुका है और इस मैच को इंडियन क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए दमदार जीत दर्ज की है।
इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। इंडियन टीम सीरीज में 3-0 से आगे हो गई है। तो आइए इस सीरीज और इस मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 153 रन
टॉस हारकर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 153 रन ही बना सकी।
इस दौरान इसके टॉप रन स्कोरर रहे ग्लेन फिलिप्स, जिन्होंने 48 रन बनाए। फिलिप्स ने 40 गेंदों में यह कारनामा किया। उनके अलावा मार्क चैपमैन के बल्ले से 32 रनों की पारी देखने को मिली, जोकि 23 गेंदों में आई। इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या, दोनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
8 विकेट से भारत ने जीता IND vs NZ 3rd T20 मैच

न्यूजीलैंड के 154 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआत से ही अपनी बैटिंग से डोमिनेट करते नजर आई और उसने दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर 10 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। अभिषेक ने बेहतरीन 68 रन बनाए और इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने 20 गेंदों में यह कारनामा किया। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 57 रनों की पारी खेली, जोकि महज 26 गेंदों में आई। वह इस मैच के दूसरे टॉप रन गेटर रहे। विरोधी क्रिकेट के लिए मैट हेनरी और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए। मालूम हो कि इस दौरान संजू सैमसन पहले ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
Mr. 360 Suryakumar Yadav smashes back-to-back half-centuries as India seal a 3–0 series win 👏#INDvNZ, 3rd T20I | LIVE NOW pic.twitter.com/ilJkdTvT0B
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 25, 2026
यह भी पढ़ें: भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से निकाला जा सकता ये खिलाड़ी, खराब फॉर्म करवा सकती इसे बाहर
जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ़ द मैच
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Team) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 17 रन दिए और तीन विकेट चटकाए।
मालूम हो कि जसप्रीत दूसरे टी20 मैच में खेलते नजर नहीं आए थे और पहले टी20 मैच में वह एक भी विकेट नहीं चटका सके थे। साथ ही उनकी इकोनॉमी भी 9 से ऊपर की रही थी, जो कि बहुत ही रेयर देखने को मिलती है।
FAQs
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच किसने जीता?
यह भी पढ़ें: RJ महवश के साथ ब्रेकअप के बाद युजवेंद्र चहल ने खोज ली नई गर्लफ्रेंड, शेफाली बग्गा के साथ डेट की VIDEO वायरल