IND vs NZ 3rd T20 MATCH PREDICTION: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच तीसरे मुकाबले तक पहुँच गया है। सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा और उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 48 रन से अपने नाम किया था, जबकि दूसरा 7 विकेट से जीता।
ऐसे में तीसरा मुकाबला सीरीज के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। ऐसे में हम आपको भारत बनाम न्यूजीलैंड गुवाहाटी टी20 को लेकर प्रेडिक्शन करने जा रहे हैं कि कौन सी टीम कितने रन बना सकती है और किसे जीत मिल सकती है।
IND vs NZ 3rd T20 मैच प्रीव्यू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला 25 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा। अगर भारत को जीत मिली तो फिर वो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगा। वहीं, न्यूजीलैंड चाहेगी कि सीरीज में जीत का खाता खोला जाए, ताकि वापसी की उम्मीद बनी रहे।
IND vs NZ 3rd T20 मैच डिटेल्स
- मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड
- मैच नंबर: 3
- स्टेडियम: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम , गुवाहाटी
- तारीख: 25 जनवरी
- समय: भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे
- लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, JioHotstar ऐप/वेबसाइट
IND vs NZ तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां की सतह सपाट रहती है और गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है, जिससे रन बनाना आसान होता है। शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को ज़्यादा स्विंग या सीम मूवमेंट नहीं मिलती, इसलिए उन्हें लाइन-लेंथ और वैरिएशन पर निर्भर रहना पड़ता है।
मिडिल ओवरों में स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है, खासकर अगर पिच सूखी हो। रात के मुकाबलों में ओस (Dew) अहम भूमिका निभाती है, जिससे गेंद गीली हो जाती है और गेंदबाज़ों को परेशानी होती है। इसी कारण यहां चेज़ करना आसान माना जाता है।
IND vs NZ तीसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम
25 जनवरी को गुवाहाटी (असम, भारत) में मौसम अपेक्षाकृत सुखद और साफ़ रहेगा। दिन में तापमान लगभग 26–29°C के आसपास रहने की संभावना है, जबकि रात में तापमान लगभग 13–15°C तक गिर सकता है, जिससे सुबह-शाम ठंडक महसूस हो सकती है। हवा हल्की और परिवर्ती होगी, और मौसम में ज़्यादातर धुंध/कोहरा या आंशिक बादल रह सकता है, लेकिन भारी बारिश की संभावना कम है। दिन के समय गरम धूप और रात में ठंडी हवा की स्थिति बनी रह सकती है।
IND vs NZ तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग XI : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग XI : डेवोन कॉनवे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
IND vs NZ तीसरे टी20 को लेकर प्रेडिक्शन
पहले पावरप्ले का स्कोर
भारत : 60 –80 रन
न्यूजीलैंड : 50 –70 रन
फाइनल स्कोर
भारत : 190 –220 रन
न्यूजीलैंड : 170 –200 रन
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज
भारत : अभिषेक शर्मा
न्यूजीलैंड : टिम साइफर्ट
सबसे ज्यादा विकेट
भारत : अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड – जैकब डफी
मैच का विजेता
भारत