Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ 4th T20 MATCH PREDICTION: इस टीम का जीतना पक्का, पहली इनिंग में 200 नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर

IND vs NZ 4th T20 MATCH PREDICTION: इस टीम का जीतना पक्का, पहली इनिंग में 200 नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर

IND vs NZ 4th T20 MATCH PREDICTION: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से हुई थी और अब तक तीन मैच हो चुके हैं। इन तीनों ही मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

इसका मतलब है कि अब सीरीज का विजेता भारत ही रहेगा, भले ही शेष मैचों का नतीजा कुछ भी हो। तीसरे मैच में भारत ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। अब सभी की नजर चौथे टी20 पर है। आइए आपको चौथे मैच से जुड़ी सभी जानकारी, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट हेड टू हेड के साथ साथ प्रेडिक्शन के बारे में भी बताएं।

IND vs NZ 4th T20 मैच प्रीव्यू

IND vs NZ 4th T20 MATCH PREDICTION: इस टीम का जीतना पक्का, पहली इनिंग में 200 नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाना है। यह मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्ट्नम में होगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत का प्रयास 4-0 की बढ़त लेने का होगा, जबकि न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी।

IND vs NZ 4th T20 मैच डिटेल्स

  • मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड  
  • मैच नंबर: 4
  • स्टेडियम: डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्ट्नम
  • तारीख:  28 जनवरी 
  • समय: भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे
  • लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, JioHotstar ऐप/वेबसाइट

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 28
  • भारत: 17 जीत 
  • न्यूजीलैंड: 10 जीत 
  • टाई: 1
  • बेनतीजा: 0

IND vs NZ चौथे टी20 के लिए पिच रिपोर्ट

विशाखापट्ट्नम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रन बनाने का मौका देती है। पिछली बार जब इस स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में कुल 400 रन बने थे। यह पिच स्पिनरों को भी मदद करती है और बीच-बीच में धीमी भी हो जाती है। हालांकि, फिर भी इसे बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच माना जा सकता है। ऐसे में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात कर सकते हैं।

एसीए-वीडीसीए स्टेडियम के टी20 आंकड़े

कुल मैच 12
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 3
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत 9
पहली पारी का औसत स्कोर 127
दूसरी पारी का औसत स्कोर 117
हाईएस्ट टोटल 209/8 (19.5 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
लोएस्ट टोटल 82/10 (18 ओवर) श्रीलंका बनाम भारत
हाईएस्ट स्कोर चेज 209/8 (19.5 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
लोएस्ट स्कोर डिफेंड
138/4 (20 ओवर) ऑस्ट्रेलिया महिला टीम बनाम भारतीय महिला टीम

IND vs NZ चौथे टी20 की वेदर रिपोर्ट

Accuweather ऐप के अनुसार, रविवार की सुबह तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में धुंध छाई रहने की संभावना है। दोपहर बाद तापमान थोड़ा बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा और फिर शाम को गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। दिन और रात भर आसमान में हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है। ऐसे में मैच के लिहाज से अच्छा मौसम होने की उम्मीद है।

IND vs NZ 4th T20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत की संभावित प्लेइंग XI : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI : डेवोन कॉनवे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

IND vs NZ 4th T20 को लेकर प्रेडिक्शन

टॉस: भारत

पावरप्ले का स्कोर: भारत (65-70), न्यूजीलैंड (50-55)

10 ओवर का स्कोर: भारत (130-135), न्यूजीलैंड (100-105)

15 ओवर का स्कोर: भारत (160-165), न्यूजीलैंड (130-135)

20 ओवर का स्कोर: भारत (230-235), न्यूजीलैंड (195-200)

सबसे ज्यादा रन: अभिषेक शर्मा (भारत), रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)

सबसे ज्यादा विकेट: जसप्रीत बुमराह (भारत), जैकब डफी (न्यूजीलैंड)

विजेता: भारत

FAQs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 कब खेला जाना है?
28 जनवरी
चौथे टी20 का संभावित विजेता कौन होगा?
भारत

यह भी पढ़ें: विराट कोहली से कितने गरीब हैं रोहित शर्मा, जानें दोनों बल्लेबाजों की टोटल नेटवर्थ और कमाई के सोर्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!