Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ 4th T20I Match Stats: न्यूज़ीलैंड ने चटाई भारत को धूल, शिवम दुबे ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, मैच में बने कुल इतने रिकॉर्ड

IND vs NZ 4th T20I Match Stats: New Zealand defeated India, Shivam Dube scored the fastest half-century, and a total of so many records were created in the match.
IND vs NZ 4th T20I Match Stats: New Zealand defeated India, Shivam Dube scored the fastest half-century, and a total of so many records were created in the match.

IND vs NZ 4th T20I Match Stats: विशाखापट्टनम में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा टी20 मैच समाप्त हो चुका है और टी20 मैच को न्यूजीलैंड टीम ने जीत लिया है। लेकिन इस दौरान मैच में कई बड़े छोटे रिकॉर्ड्स बने। इन रिकॉर्ड्स में एक सबसे तेज अर्धशतक का भी रिकॉर्ड बना, जो कि शिवम दुबे ने बनाया। तो आइए इस मैच में बने तमाम रिकॉर्ड्स के बारे में जान लेते हैं और साथ ही साथ मैच के हाल के बारे में भी बात कर लेते हैं।

न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत

New Zealand registered a spectacular victory in the IND vs NZ 4th T20I match.
New Zealand registered a spectacular victory in the IND vs NZ 4th T20I match.

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ) के बीच हुए मुकाबले में कितने रिकॉर्ड बने और क्या-क्या रिकॉर्ड बने के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इस दौरान टिम सीफर्ट ने सबसे अधिक 62 रनों की पारी खेली।

वहीं डिवॉन कॉनवे ने 44 रन और अंत में डेरिल मिशेल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिली।

216 रनों का टारगेट चेस करने उतरी टीम इंडिया (Team India) 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 50 रन से मैच जीत लिया। इस दौरान शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन बनाए। उनके अलावा रिंकू सिंह के बल्ले से 39 रनों की पारी देखने को मिली। विरोधी टीम की ओर से कप्तान मिशेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। जबकि जैकब डफी और इश सोढ़ी के नाम दो दो विकेट रहे।

IND vs NZ 4th T20I Match में बने ये रिकार्ड्स

1. 2020 के बाद से 17 पारियों में T20I में न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच यह पहली 50+ रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप है।

2. 71/0 – पावरप्ले में न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर
NZ बनाम भारत (पिछला रिकॉर्ड: 2020 में ऑकलैंड में 68/0)
भारत में किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

3. टिम सीफर्ट (25 गेंदों में 50 रन) – T20I में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 50 रन; केन विलियमसन और रॉस टेलर दोनों ने 2020 में ऑकलैंड में 25 गेंदों में यह कारनामा किया था।

4. T20I में भारत के खिलाफ यह पहली 100+ रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप है, जो एडिलेड में T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में बटलर और हेल्स के बीच 170* रनों की पार्टनरशिप के बाद हुई है; और भारत में यह पहली पार्टनरशिप है, जो 2017 में राजकोट में मुनरो और गुप्टिल के बीच 105 रनों की हुई थी।

5. न्यूजीलैंड टीम के लिए 8.1 ओवर में 100 रन
>> भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़
>> भारत में भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा सबसे तेज़
>> न्यूजीलैंड द्वारा भारत के खिलाफ सबसे तेज़

6. ग्लेन फिलिप्स ने T20I में अपना 100वां छक्का लगाया; गुप्टिल (173) और मुनरो (107) के बाद न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं।

7. 1/49 – टी20I में रवि बिश्नोई के लिए यह दूसरा सबसे महंगा स्पेल है; उनका सबसे महंगा स्पेल भी इसी वेन्यू पर आया था – 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1/54।

8. 215/7 – T20I में भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का दूसरा सबसे बड़ा टोटल, 2019 में वेलिंगटन में 219/6 के बाद।

9. रिंकू सिंह अजिंक्य रहाणे के बाद T20 इंटरनेशनल में चार कैच लेने वाले दूसरे भारतीय आउटफील्डर हैं, जिन्होंने 2014 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली: बतौर बल्लेबाज दोनों के ODI आंकड़ों की तुलना? जानें कौन निकल रहा नंबर-1

10. T20I पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • केएल राहुल बनाम ज़िम्बाब्वे हरारे 2016
  • ‘पृथ्वी शॉ बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2021
  • रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज बैसटेरे 2022
  • संजू सैमसन बनाम न्यूजीलैंड गुवाहाटी 2026
  • अभिषेक शर्मा बनाम न्यूजीलैंड विजाग 2026

11. मैट हेनरी एक सीरीज़ में दो बार पारी की पहली गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज़ को आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं – गुवाहाटी में सैमसन और आज अभिषेक; ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ स्वीडन के अब्दुल नासिर बलूच थे, जिन्होंने 2023 में नॉर्डिक ट्वेंटी20 कप में ऐसा किया था (जहां BBB डेटा उपलब्ध है)।

12. भारत-न्यूजीलैंड T20I में एक ओवर में बनाए गए सबसे ज़्यादा रन
34 न्यूजीलैंड बनाम भारत माउंट माउंगानुई 2020 – शिवम दुबे ने बॉलिंग की
29 भारत बनाम न्यूजीलैंड विजाग 2026 – शिवम दुबे ने ईश सोढ़ी की बॉलिंग पर

13. T20I में भारत के लिए सबसे तेज़ 50 रन (गेंदों के हिसाब से)

  • 12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
  • 14 अभिषेक शर्मा बनाम न्यूज़ीलैंड गुवाहाटी 2026
  • 15 शिवम दुबे बनाम न्यूज़ीलैंड विजाग 2026
  • 16 हार्दिक पांड्या बनाम दक्षिण अफ्रीका अहमदाबाद 2025
  • 17 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025

14. किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा एक ओवर में बनाए गए सबसे ज़्यादा रन (T20I)

  • 36 युवराज सिंह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड डरबन 2007
  • 30 संजू सैमसन बनाम रिशाद हुसैन हैदराबाद 2024
  • 28 रोहित शर्मा बनाम मिशेल स्टार्क ग्रोस आइलेट 2024
  • 28 शिवम दुबे बनाम ईश सोढ़ी विजाग 2026

15. T20I पारी में भारत के लिए सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट (50+ रन)

  • 362.50 युवराज सिंह (16 गेंदों में 58 रन) बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
  • 340.00 अभिषेक शर्मा (20 गेंदों में 68* रन) बनाम न्यूजीलैंड गुवाहाटी 2026
  • 282.60 शिवम दुबे (23 गेंदों में 65 रन) बनाम न्यूजीलैंड विजाग 2026

16. सितंबर 2023 के बाद से 13 मैचों में यह भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से किसी के भी खिलाफ T20I में न्यूजीलैंड की पहली जीत है।

17. घर पर रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी हार

  • 51 रन SA मुल्लांपुर 2025
  • 50 रन NZ विजाग 2026 *
  • 49 रन SA इंदौर 2022
  • 47 रन NZ नागपुर 2016
  • 40 रन NZ राजकोट 2017

18. T20I में भारत में भारत के खिलाफ लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव
न्यूजीलैंड: पांच बार
बाकी सभी टीमें मिलाकर: पांच बार (SA X 2, SL X 2 और Eng X 1)

FAQs

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का अगला मैच कब होगा?

31 जनवरी

यह भी पढ़ें: India U19 vs Pakistan U19 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!