Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ 5th T20I: ईशान का शतक-बुमराह का अर्धशतक, अर्शदीप ने लिया फाइफर, 46 रन से भारत ने जीता मैच

IND vs NZ 5th T20I: Ishan's century, Bumrah's half-century, Arshdeep takes a fifer, India wins the match by 46 runs.

IND vs NZ 5th T20I: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पांचवा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था, जो कि इंडिया ने बड़े ही आसानी से जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 271 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में न्यूज़ीलैंड को 225 रनों पर रोक दिया और 46 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ सीरीज को भी भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। तो आइए इस बेहतरीन मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।

Team India ने बनाए 271 रन

IND vs NZ 5th T20I
IND vs NZ 5th T20I

तिरुवनंतपुरम में टॉस जीतकर भारतीय टीम (IND vs NZ) ने पहले बैटिंग का फैसला किया और अपने गेंदबाजों को डीयू में टेस्ट करने की प्लानिंग बनाई। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इंडिया के ओपनर संजू सैमसन ने 6 रन पर अपना विकेट गंवा टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना भी तोड़ दिया।

इंडिया के टॉप रन गेटर रहे ईशान किशन, जिन्होंने 43 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। किशन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 30 गेंदों में 63 रन, हार्दिक के बल्ले से 17 गेंदों में 42 रन आए।

विरोधी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे लॉकी फर्ग्यूसन, जिन्होंने दो सफलताएं अर्जित की। वहीं जैकब डफी, काइल जैमीसन और मिशेल सेंटनर को एक-एक विकेट हासिल हुई।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के ये हैं 5 सबसे उम्रदाज खिलाड़ी, नंबर-1 की उम्र 43 साल से भी ज्यादा

न्यूजीलैंड ने बनाए 225 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के 272 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया। लेकिन उसके बाद रचिन रविंद्र और फिन एलेन ने पारी को संभाला और एक अच्छी साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। हालांकि अंत में यह टीम 19.4 ओवर में 225 रन पर ऑल आउट हो गई।

न्यूजीलैंड के लिए टॉप रन गेटर रहे फिन एलेन, जिन्होंने 38 गेंद में 80 रन बनाए। वहीं उनके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ईश सोढ़ी रहे, जिनके बल्ले से 33 रन आए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। अर्शदीप 51 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाब हुए। वहीं अक्षर पटेल ने 33 रन देखकर तीन सफलताएं अर्जित करी। जसप्रीत बुमराह सबसे महंगे रहे। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 58 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

ईशान किशन बने मैन ऑफ द मैच

इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच ईशान किशन रहे। ईशान ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ न सिर्फ अपने स्टेटस में इजाफा किया। बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में अपनी जगह भी फिक्स कर ली और काफी आसार हैं कि वही हमें संजू सैमसन की जगह टी20 वर्ल्ड कप में ओपन करते नजर आ सकते हैं।

FAQs

टीम इंडिया की अगली टी20 सीरीज किस टीम के साथ है?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

यह भी पढ़ें: बाबर आजम बनाम विराट कोहली: दोनों की दौलत में कितना अंतर? जानें VIRAT की तुलना में कितना कमाता नकली किंग

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!