IND VS NZ
IND VS NZ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमों के बीच खेला गया। साल 2000 के बाद दोनों टीमें एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने थी। 25 साल पहले खेले गए फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया था।  इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर पुरानी हार का बदला ले लिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखा है।

IND vs NZ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दिया 252 रनों का लक्ष्य

IND VS NZ CT FINAL 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लिया 25 साल पुरानी हार का बदला, 12 साल बाद जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 1

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मुकाबले में कीवी बल्लेबाज ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 57 रन जोड़ दिए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में डेरिल मिचेल ने 101 गेदों में सर्वाधिक 6 रन बनाए, इनके अतिरिक्त माइकल ब्रेसवेल ने 53, रचिन रवींद्र ने 37 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव 2-2 और वहीं मोहम्मद शमी व रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलताऐं हासिल हुईं।

भारतीय टीम ने किया आसानी से रनचेज

IND VS NZ CT FINAL 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लिया 25 साल पुरानी हार का बदला, 12 साल बाद जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने पहली विकेट के लिए 18.4 ओवरों में 105 रन जोड़े। इसके बाद एक भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से उपयोगी रन निकले। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने 34, गिल ने 31, अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस  लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते 4 विकेटों से अपने नाम कर लिया। कीवी टीम की तरफ से मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं काइल जेमिन्सन और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

टीम इंडिया ने लिया पुरानी हार का करारा बदला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम को हराकर भारतीय टीम ने पुराने जख्मों को भर दिया है। दरअसल बात यह है कि, साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी और उस मुकाबले में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी। 25 सालों के बाद इतिहास ने खुद को दोहराया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें थी और इस मुकाबले को अपने नाम कर भारतीय टीम ने खिताब को अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6..’, शर्मा जी के बेटे ने दहलाई धरती, इस बड़े Tournament में गाड़े झंडे, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोके 170 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...