IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए अगले कुछ महीने काफी धमाकेदार होने वाले हैं, क्योंकि कई जबरदस्त टी20 सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। सबसे पहले टीम इंडिया को अभी एशिया कप में हिस्सा लेना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद, भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर भी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें 5 मैच होंगे।
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे (IND vs NZ) पर अगले साल की शुरुआत में आएगी। इस दौरान उसे वनडे सीरीज भी खेलनी है। कीवी टीम दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेगी। वहीं इसके बाद, दोनों टीमों के बीच 21 से 31 जनवरी के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
IND vs NZ टी20 सीरीज के मुकाबले क्रमशः 21, 23, 25, 28 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे। इनके वेन्यू क्रमशः नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्ट्नम और तिरुवनंतपुरम हैं। इस सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड काफी अलग हो सकता है और कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
IND vs NZ टी20 सीरीज: गिल को दिया जा सकता है आराम
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पिछले कुछ समय से लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2025 में शिरकत की और फिर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों में लीड किया। अब गिल एशिया कप भी खेलने वाले हैं। वहीं फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी कमान संभालेंगे। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया का व्हाइट बॉल दौरा होना है और दक्षिण अफ्रीका भी तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलने भारत आएगी।
अगर गिल का शेड्यूल आगे भी व्यस्त रहता है तो फिर उन्हें साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) से आराम दिया जा सकता है। गिल का वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है, क्योंकि वह भारत के लिए अब तीनों ही फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाने वाले हैं और उन्होंने ऑल फॉर्मेट कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।
IND vs NZ: गायकवाड़ और जायसवाल की सीरीज के लिए हो सकती है वापसी
शुभमन गिल को आराम दिया जाता तो फिर यशस्वी जायसवाल की वापसी का रास्ता खुल सकता है। क्योंकि अभिषेक शर्मा के साथ फिर गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को भी ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जायसवाल भी टी20 के माहिर खिलाड़ी हैं लेकिन अभी अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के कारण उनकी जगह नहीं बन पा रही है।
दूसरी तरफ, भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चले रहे ऋतुराज गायकवाड़ की भी वापसी हो सकती है। गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में पिछले साल काफी अच्छा किया था। हालांकि, इसके बाद से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) 5 टी20 मैचों के लिए उन्हें स्क्वाड में जरूर मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा
नोट: यह लेखक ने अपनी पसंद का संभावित स्क्वाड चुना है। अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड नहीं रिलीज किया है।
FAQs
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने मैचों की टी20 सीरीज होनी है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
टीम इंडिया का टी20 में कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: सालों बाद Lockie Ferguson ने किया खुलासा, धोनी पर लगाया भारत को World Cup 2019 में सेमीफाइनल हराने का आरोप