Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ: दूसरे-तीसरे टेस्ट के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! पंत-रोहित-कोहली बाहर, तो रणजी से इन 3 प्लेयर्स को मौका

IND vs NZ: India's new 15-member Team India announced for the second-third test! Pant-Rohit-Kohli out, these 3 players from Ranji get a chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है और इसका दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा। भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की हालत काफी खराब है और उसके हारने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि भारतीय टीम कमबैक भी कर सकती है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई दूसरे-तीसरे टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान कर सकती है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलते दिखाई नहीं देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या सच में बीसीसीआई नई टीम का ऐलान कर सकती है।

बीसीसीआई कर सकती है नई Team India का ऐलान

Team India test

दरअसल, भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही साथ विराट कोहली भी फ्लॉप रहे हैं। इस मैच की पहली पारी में हिटमैन ने 2 तो विराट खाता तक नहीं खोल पाए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत घुटने में गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए हैं और यही वजह है की बीसीसीआई द्वारा नई टीम के ऐलान की ख़बरें सामने आ रही हैं।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह साफ़ नहीं हो सका है कि बीसीसीआई नई टीम का ऐलान करेगी या नहीं। मगर रणजी के जिन 3 खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है उनमें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran), बाबा इंदरजीत (Baba Indrajith) और ईशान किशन (Ishan Kishan) शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

खबरों के अनुसार बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली की जगह बाबा इंदरजीत और ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दे सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की बात करें तो यह 24 अक्टूबर से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा इंदरजीत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: RCB ने रिटेन किये जाने वाले 3 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ग्लेन मैक्सवेल समेत इन 21 प्लेयर्स की हुई छुट्टी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!