IND vs NZ: India's playing 11 announced for the second test! Pant is out, Gambhir also removed these 3 players from the team

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है, जोकि बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए थे और इस समय कीवी टीम 7 विकटों के नुकसान पर 230 से अधिक रन बना चुकी है।

इस समय भारतीय टीम मुकाबले में काफी पीछे नजर आ रही है और उसका हारना लगभग तय दिखाई दे रहा है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन इसके साथ ही दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं और उन चर्चाओं के अनुसार दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs NZ के दूसरे टेस्ट में खेलते दिखाई नहीं देंगे ऋषभ पंत

Rishabh pant

दरअसल, ऋषभ पंत को पहले टेस्ट के दौरान थोड़ी सी चोट आई है, जिस वजह से वह मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई न दें। बता दें कि भारत-न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।

यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर पंत के बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ऐसा हो सकता है चूंकि मैनेजमेंट उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही नहीं बल्कि दूसरे टेस्ट में 3 अन्य खिलाड़ियों का खेल पाना मुश्किल लग रहा है।

यह 3 खिलाड़ियों को भी नहीं मिल सकेगा मौका

ऋषभ पंत के अलावा जिन 3 खिलाड़ियों का दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर रहना लगभग तय दिखाई दे रहा है उनमें अक्षर पटेल, आकाश दीप और शुभमन गिल का नाम शामिल है। मालूम हो कि प्लेइंग 11 में पहले से 3 स्पिनर शामिल होने की वजह से अक्षर का खेलना मुश्किल है। वहीं शुभमन गिल इंजरी के चलते जबकि आकाश दीप सिराज व बुमराह की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर रह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4…… कराची में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, खेली 499 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़ डाले 64 चौके