IND vs NZ 4th T20I Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का चौथा मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 50 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ उसी की रणनीति इस्तेमाल करते हुए उसे आईना दिखाया है और एकतरफा तरीके से हरा दिया है। तो आइए बिना किसी देरी इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला गया और इस मुकाबले को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 50 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 165 रनों पर ऑल आउट कर एक शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में अपनी बची -खुची इज्जत बचाने का काम किया।
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 215 रन

जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट खेलते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही हाल आज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया। न्यूजीलैंड के ओपनर ने पहले विकेट के लिए ही 8.2 ओवर में 100 रनों की साझेदारी कर डाली और ओवरऑल 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इस दौरान टिम सीफर्ट ने सबसे अधिक 36 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली।
वहीं दूसरे टॉप रन गेटर रहे डिवॉन कॉनवे, जिन्होंने 44 रन बनाए। अंत में डेरिल मिशेल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता हासिल हुई।
A spirited performance from Team India, but New Zealand bag the win in this contest. On to the next one! 👍#IND vs NZ | 5th T20I | SAT, 31st JAN, 6 PM onwards pic.twitter.com/sVOen5t0na
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 28, 2026
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए India की ये खतरनाक प्लेइंग इलेवन फाइनल, लीग से फाइनल तक खेलेंगे यही 11 खिलाड़ी
165 रन पर ऑल आउट हो गई टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ 216 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आई। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और वह भी 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इंडिया का लगभग हर बल्लेबाज फ्लॉप नजर आया। शिवम दुबे ने 23 गेंद में 65 रन बनाकर भारत को जीत की उम्मीद दिलाई। लेकिन बदकिस्मती से रन आउट होने के चलते इंडिया की यह उम्मीद टूट गई और अंततः इंडिया 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते न्यूजीलैंड ने 50 रन से मैच जीत इस सीरीज को 3-1 पर ला खड़ा किया।
इंडिया की ओर से दूसरे टॉप रन गेटर रहे रिंकू सिंह, जिन्होंने 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए कप्तान मिशेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं जैकब डफी और इश सोढ़ी के नाम दो दो विकेट रहे।