Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ: अंतिम 2 टी20 के लिए बदली गई न्यूजीलैंड की टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, तो 4 की हुई वापसी

IND vs NZ: अंतिम 2 टी20 के लिए बदली गई New Zealand की टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, तो 4 की हुई वापसी

New Zealand Squad For Remaining 2 T20I: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज पहले तीन मैचों के बाद ही गंवानी पड़ी है। टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों टीमों में न्यूजीलैंड को पटखनी दी, जिसके कारण मेहमान टीम 3-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में अब उसका प्रयास शेष दो टी20 में अच्छा करने का होगा।

इसी वजह से न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आखिरी दो टी20 के लिए अपने स्क्वाड में कुछ बड़े फेरबदल किए हैं। न्यूजीलैंड ने दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जबकि चार नए खिलाड़ियों की एंट्री का ऐलान किया है। इससे कीवी टीम काफी जबरदस्त नजर आ रही है।

भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 से पहले इन 2 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड (New Zealand) ने किया रिलीज

IND vs NZ: अंतिम 2 टी20 के लिए बदली गई New Zealand की टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, तो 4 की हुई वापसी

न्यूजीलैंड (New Zealand) को टीम इंडिया के खिलाफ शेष दो टी20 28 और 31 जनवरी को खेलने हैं। सीरीज का चौथा मैच विशाखापट्ट्नम में होगा, जबकि पांचवां व आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इन मुकाबलों से पहले न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज क्रिस्टिन क्लार्क और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टिम रॉबिंसन को रिलीज करने का फैसला किया है।

क्रिस्टिन क्लार्क ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी प्रभवित किया था और उन्होंने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके थे। वनडे सीरीज के बाद क्लार्क को वापस स्वदेश आना था लेकिन एडम मिल्ने के इंजर्ड होने के कारण क्रिस्टिन को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। क्लार्क को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 1 विकेट लिया था। हालांकि, अब वो रिलीज किए जाने के कारण सीरीज के शेष दो मैचों में नजर नहीं आएंगे।

वहीं, टिम रॉबिंसन की बात करें तो उन्हें भी क्रिस्टिन क्लार्क की तरह सीरीज के पहले ही मैच में खेलने का मौका मिला था और इसके बाद, उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। रॉबिंसन ने नागपुर टी20 में 21 रनों की पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के कई प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। कुछ अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे थे, जबकि दूसरी टी20 लीग में व्यस्त थे। हालांकि, अब ये टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हो गए हैं। न्यूजीलैंड के स्क्वाड से सीरीज के बीच में ही ऑलराउंडर जेम्स नीशाम, तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन और टिम साइफर्ट जुड़ गए थे।

साइफर्ट ने दूसरे और तीसरे टी20 में हिस्सा भी लिया था, इसी वजह से रॉबिंसन को बाहर कर दिया गया था। वहीं, नीशाम को तीसरे मैच में खिलाया जाना था लेकिन वो आखिरी मौके पर बाहर हो गए थे। जबकि फर्ग्यूसन अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे थे और अब लगता है कि वो फिट हो गए हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्क्वाड से विस्फोटक ओपनर फिन एलेन भी जुड़ेंगे लेकिन वो चौथे टी20 के लिए नहीं, बल्कि पांचवें टी20 के लिए टीम में आएंगे। न्यूजीलैंड ने बताया कि ऐलान गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में टीम को ज्वाइन करेंगे।

भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) का अपडेटेड स्क्वाड

डेवन कॉनवे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल , मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फॉलक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जेमिसन, माइकल ब्रैसवेल, लोकी फर्ग्यूसन, बेवन जैकब्स, फिन एलन (पांचवें मैच के लिए)।

FAQs

न्यूजीलैंड ने किन 2 खिलाड़ियों को स्क्वाड से रिलीज किया है?
क्रिस्टिन क्लार्क और टिम रॉबिंसन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शेष दो टी20 किन तारीख को खेले जाने हैं?
28 जनवरी और 31 जनवरी

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बचे 2 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), संजू, अभिषेक, अय्यर, अर्शदीप….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!