IND vs NZ Playing XI of New Zealand and India announced for the first test, Kane Williamson and Jasprit Bumrah out.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है। 16 अक्टूबर से ये सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 24 अक्टूबर को पुणे जबकि आखिरी 1 नवंबर को मुंबई में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है जबकि भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। हालांकि, पहले टेस्ट में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इसपर चर्चा कर लेते हैं।

IND vs NZ के पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs NZ के पहले टेस्ट की बात करें तो यहाँ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है। पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करते दिखाई दे सकते हैं। जायसवाल ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 2 मैचों में उन्होंने 189 रन बनाए थे। इसके आलावा नंबर 3 पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में 164 रन बनाने वाले शुभमन गिल होंगे।

Advertisment
Advertisment

नंबर 4 पर हमेशा की तरह विराट कोहली होंगे जबकि नंबर 5 पर शतकवीर ऋषभ पंत होंगे। नंबर 6 पर केएल राहुल, तो नंबर 7 और 8 पर दो अनुभवी ऑलराउंडर्स दिखाई दे सकते हैं। ये दोनों रविंद्र जडेजा और अश्विन हो सकते हैं। अश्विन ने तो बांग्लादेश के खिलाफ शतक भी जमाया था। नंबर 9 पर कुलदीप यादव या आकाश दीप को मौका मिल सकता है जबकि 10 और 11 पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हो सकते हैं। शमी की वापसी हो सकती है जबकि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के कारण आराम दिया जा सकता है।

IND vs NZ के पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

IND vs NZ के पहले टेस्ट की बात करें तो यहाँ न्यूजीलैंड की प्लेइंग कुछ इस प्रकार हो सकती है। कीवी टीम की पारी की शुरुआत कप्तान टॉम लैथम और ड्वेन कॉनवे करते नजर आ सकते हैं। श्रीलंका सीरीज कॉनवे के लिए कुछ खास नहीं गया था। 4 पारियों में वो 91 रन ही बना सके थे। ऐसे में वो भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में होंगे। वैसे भी उन्हें IPL का अनुभव है, तो वो इसका भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।

वहीं, नंबर 3 पर मार्क चैपमैन हो सकते हैं जबकि नंबर 4 पर रचिन रवींद्र का रहना तय है, जिन्होंने श्रीलंका दौरे पर 153 रन बनाए थे। इसके आलावा प्लेइंग 11 में डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, विल यंग और अजाज पटेल हो सकते हैं। बता दें कि केन विलियमसन पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उन्हें चोट लगी है तो वो दूसरे और तीसरे टेस्ट से टीम से जुड़ेंगे।

IND vs NZ का हेड टू हेड आंकड़ा

IND vs NZ के टेस्ट में हेड टू हेड आंकड़े की अगर हम बात करें तो यहाँ भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट में अब तक 62 मुकाबले खेले गए हैं और टीम इंडिया ने 22 तो न्यूजीलैंड ने 13 मुकाबले जीते हैं। भारत ने अपने घर पर 17, तो न्यूजीलैंड ने 10 जीते हैं। वहीं, 27 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: टीम इंडिया से संन्यास लेकर अमेरिका के कप्तान बन गए रॉबिन उथप्पा, अब भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलेंगे मुकाबले