Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ: धोनी की स्टाइल में खेलकर गंभीर की बचाई राहुल ने इज्जत, टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता मैच

IND vs NZ: Rahul saved Gambhir's reputation by playing in Dhoni's style, Team India won the match by 4 wickets.

IND vs NZ 1st Odi: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच बड़ौदा में खेला जा रहा पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को जीत लिया है भारतीय क्रिकेट टीम ने। टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच को केएल राहुल ने एमएस धोनी की स्टाइल में जिताया है। तो आइए इस पहले मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 300-8 रन

बड़ौदा के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब टॉस उछाला गया तो वो गिरा भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में, जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बिना किसी देरी पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और उनका यह निर्णय उस हिसाब का नहीं रहा, क्योंकि विरोधी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।

इस दौरान विरोधी टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए। टॉप रन स्कोरर रहे डेरल मिचेल, जिन्होंने 84 रन की पारी खेली। वहीं हेनरी निकलस ने 62 रन जबकि डिवॉन कॉनवे ने 56 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्ण ने लिए। तीनों गेंदबाज 2-2 विकेट लेने में कामयाब हुए।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जीत सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड, इन्ही में वो ख़ास काबिलियत

4 विकेट रहते भारत ने जीता मैच

न्यूजीलैंड के 301 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आ रही थी। दूसरी छोर पर कप्तान शुभमन गिल काफी स्लो खेलते दिखाई दिए और ऐसा लग रहा था वह टेस्ट मैच खेलने उतर आए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की और वह कामयाब भी हुए।

उन्होंने 29 गेंद में 26 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने गिल के संग मिलकर पारी को संभाला और गेम को आगे बढ़ाया। इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली। वहीं शुभमन के बल्ले से 56 रन आए, श्रेयस अय्यर तीसरे टॉप रन गेटर रहे, उन्होंने 49 रन की पारी खेली।

अंत में हर्षित राणा ने आकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और भारत को जीत के करीब पहुंचाया, उन्होंने 29 रन बनाए। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) ने भी 29 रन बनाए और लास्ट गेंद पर छक्का जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई। इंडिया ने 49 ओवर्स में 306-6 रन बनाकर (IND vs NZ) मैच जीता। विरोधी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल हुए काइल जैमीसन, जिन्होंने चार विकेट चटकाए।

डीप ले जाकर धोनी स्टाइल में जिताया मैच

KL Rahul took the match to the deep end and won it in Dhoni style
KL Rahul took the match to the deep end and won it in Dhoni style

एक छोर पर विकेट गिरते रहे और केएल राहुल ने अपने छोर को संभाले रखा। वह गेम को डीप लेकर जाते रहे इसके बाद उन्होंने 49वें ओवर में अपने बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और अंतिम तीन गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम को (IND vs NZ) जीत दिलाई।

FAQs

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच किसने जीता?

टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम बाबर आजम: टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? जानें कौन हैं दोनों में से टी20 का किंग

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!