IND vs NZ Rajkot ODI Stats: न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) को निराशा हाथ लगी, क्योंकि मेहमान टीम ने 7 विकेट से बाजी मार ली। इस तरह तीनों मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। मुकाबले में दोनों ही टीमों ने मिलकर 10 बड़े रिकॉर्ड भी बनाए, जिनका जिक्र हम इस लेख में करने जा रहे हैं।
भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट वनडे में बने ये 12 बड़े रिकॉर्ड

1. राजकोट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक किसी भी टीम ने जीत नहीं हासिल की थी लेकिन न्यूजीलैंड यह कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है।
2. भारत (India) में न्यूजीलैंड द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले कीवी टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 283 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
3. न्यूजीलैंड द्वारा भारत (India) के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य पीछा (वनडे)
- 348, हैमिल्टन में, 2020
- 307, ऑकलैंड में, 2022
- 297, माउंट माउंगानुई में, 2020
- 285, राजकोट में, 2026*
- 281, वानखेड़े में, 2017
4. 2023 के बाद वनडे में लगातार आठ हार के बाद न्यूजीलैंड की भारत (India) के खिलाफ यह पहली जीत है। भारत में भी, 2017 के बाद वनडे में लगातार आठ हार के बाद भारत पर यह उनकी पहली जीत है।
5. भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया (Team India)के खिलाफ डैरिल मिचेल के पिछली 4 वनडे मैचों के स्कोर
- 130 (127)
- 134 (119)
- 84 (71)
- 131* (117)
6. कुलदीप यादव द्वारा वनडे पारी में दिए गए सबसे अधिक रन
- 84/2 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2020
- 84/0 बनाम इंग्लैंड, पुणे, 2021
- 82/1 बनाम न्यूजीलैंड, राजकोट, 2026*
- 78/1 बनाम दक्षिण अफ्रीका, रायपुर, 2025
7. वनडे में न्यूजीलैंड के लिए भारत (India) के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
- 5 – नाथन एस्टल (29 पारियां)
- 3 – डैरिल मिचेल (10 पारियां)*
- 3 – क्रिस केर्न्स (28 पारियां)
- 3 – रॉस टेलर (34 पारियां)
8. भारतीय विकेटकीपरों द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा शतक (पारी)
- 9 – एमएस धोनी (294)
- 4 – राहुल द्रविड़ (64)
- 3 – केएल राहुल (47)*
- 1 – ऋषभ पंत (21)
9. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन (पारी)
- 1971 – रिकी पोंटिंग (50)
- 1773 – विराट कोहली (35)*
- 1750 – सचिन तेंदुलकर (41)
- 1568 – कुमार संगकारा (45)
- 1519 – सनथ जयसूर्या (45)
10. फुल मेंबर नेशन की तरफ से नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए बेस्ट औसत (न्यूनतम 40 पारी)
- 79.80 – एबी डी विलियर्स (2075 रन)
- 58.35 – केएल राहुल (1809 रन)*
- 50.70 – माइकल बेवन (4513 रन)
- 47.75 – लांस क्लूजनर (2483 रन)
- 47.56 – एमएस धोनी (8324 रन)
11. इंटरनेशनल मैचों में सबसे सफल 50+ स्कोर (पंचों में)
- 167 – रिकी पोंटिंग (439)
- 150 – विराट कोहली (364)*
- 136 – सचिन तेंदुलकर (345)
- 124 – जैक्स कैलिस (333)
- 119 – रोहित शर्मा (334)
12. शुभमन गिल ने राजकोट में 56 रनों की पारी खेली। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 वनडे पारियों में उनका पांचवां 50 प्लस का स्कोर रहा।
ऐसा रहा भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे का हाल
निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत (India) को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही और ओपनर्स ने 70 रन जोड़े। हालांकि, फिर रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन उनकी पारी 56 रनों पर समाप्त हो गई। श्रेयस अय्यर ने 8 रन का योगदान दिया, जबकि विराट कोहली के बल्ले से 23 रन आए।
मुश्किल में नजर आ रही टीम इंडिया को केएल राहुल ने संभाला और नाबाद 112 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 284/7 तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। राहुल के अलावा रवींद्र जडेजा ने 27 और नितीश कुमार रेड्डी ने 20 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिस्टिन क्लार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अपने दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे (16) और हेनरी निकोलस (10) के विकेट शुरुआत में गंवा दिए लेकिन फिर विल यंग और डैरिल मिचेल ने 162 रन जोड़कर भारत को मैच से लगभग बाहर कर दिया। यंग ने 87 रन बनाए। वहीं, मिचेल ने शतक जमाया और 131 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 48वें ओवर में जीत दिलाई। ग्लेन फिलिप्स ने भी नाबाद रहकर 32 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।
FAQs
राजकोट वनडे में भारत की तरफ से किसने शतक बनाया?
न्यूजीलैंड ने राजकोट में कितने रनों के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया?
यह भी पढ़ें: कभी मैगी खाकर पेट भरता था ये भारतीय खिलाड़ी, आज पहनता 53 करोड़ की घड़ी, चलाता रोल्स-रॉयस फैंटम