मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। न्यू जीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा। जिसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ी बेंगलरू पहुंच चुकें हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम के स्टार तेज गेंदबाज चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, एक खूंखार तेज गेंदबाज चोट के चलते पुरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है।
Mohammed Shami को नहीं मिला मौका
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन शमी ने जमकर मेहनत की थी और न्यूजीलैंड सीरीज से पहले खुद को पूरी तरह से फिट कर लिया था।
लेकिन टीम के चुनाव से ठीक पहले शमी को दोबारा चोट लग गई। जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है। वहीं, अब शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं अभी इस बात पर भी असमंजस है।
यह स्टार गेंदबाज भी हुआ बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज से ठीक कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, कीवी टीम के युवा तेज गेंदबाज बेन सेअर्स भी चोट के चलते तीनों टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेन अबतक 1 टेस्ट मुकाबला खेले हैं।
जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके थे। हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन सेअर्स की जगह अब टीम में जैकब डफ्फी को मौका दिया है। जैकब डफ्फी अबतक टेस्ट मुकाबला नहीं खेले हैं। हालांकि, डफ्फी वनडे और टी20 क्रिकेट न्यूजीलैंड के लिए खेल चुकें हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप।
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, केन विलियमसन (फिटनेस के अधीन), विल यंग।