IND vs NZ 1st ODI: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम एक भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलते दिखाई नहीं दी है। लेकिन इंडियन टीम अब न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। इसका पहला वनडे मैच बीसीए स्टेडियम, कोटाम्बी में होने वाला है। तो आइए जान लेते हैं कि यह मैच कहां देखा जा सकता है और इस मैच में क्या कुछ होने की उम्मीद है।
बीसीए स्टेडियम, कोटाम्बी में होने वाला है पहला मैच

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) क्रिकेट टीम के बीच होने 3 मैचों मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है। इस सीरीज पहला मैच बीसीए स्टेडियम कोटांबी (वडोदरा) में खेला जाएगा। यह मैच इस सीरीज का पहला मैच होने के साथ ही भारत के साल 2026 का भी पहला मैच है और इस मैदान का भी पहला पुरुष वनडे इंटरनेशनल मुकाबला है। ऐसे में भरपूर रोमांच देखने मिलने की उम्मीद है।
दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला है यह मैच
मालूम हो कि वडोदरा में होने वाला पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला है। वहीं न्यूज़ीलैंड के समय के अनुसार यह मैच रात 9 बजे से शुरू होगा। ज्ञात हो कि यह मैच दोनों ही टीमों का साल 2026 का पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है और एक दूसरे के साथ दोनों टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भिड़ने वाली हैं।
#MeninBlue kick off 2026 with an ODI series vs the Kiwis🔥
Fresh off an ODI series win vs SA, will #TeamIndia keep the momentum going? 👀#INDvNZ 1st ODI | 11th Jan, 12:30 PM pic.twitter.com/brA62ZrIKm
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 10, 2026
यह भी पढ़ें: WTC Final में ऑस्ट्रेलिया नहीं, भारत के लिए रोड़ा बनी ये टीम, इसकी हार से ही भारत करेगा फाइनल का सफर तय
यहां देखें IND vs NZ 1st ODI का लाइव प्रसारण
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है। मोबाइल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इसकी स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार पर वहीं टीवी नेटवर्क्स पर स्टार स्पोर्ट्स के जरिए की जाएगी।
इस मैच में स्टेडियम भी एकदम खचाखच भरा रहेगा और डिजिटल व टीवी से भी करोड़ो देशवासी चिपके रहेंगे, क्योंकि उनके दो सबसे चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा व विराट कोहली इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं। दोनों एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले से कहर ढा रहे हैं।
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी दोनों ने अपने बल्ले से आतंक मचाया और इसी का परिणाम था कि बहुत ही जल्द पहले वनडे मैच के टिकट सोल्ड आउट हो गए। जानकारी की मानें तो महज 8 मिनट के अंदर-अंदर तमाम टिकट्स सोल्ड आउट हो गए। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 के कई मैचों के टिकट अभी भी वैसे के वैसे ही हैं।