IND vs NZ ODI Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें एक बार फिर वनडे सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। तो आइए जान लेते हैं कि यह सीरीज कहां पर खेली जाएगी, कब से इसकी शुरुआत होगी और इसका लाइव प्रसारण किस चैनल पर देखा जा सकता है।
11 जनवरी से शुरू हो रही है सीरीज

बता दें कि 2023 के बाद भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ ODI Series) के बीच एक बार फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच भारत में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी, रविवार को बीसीए स्टेडियम, वडोदरा में होगा। वहीं अगला मैच 14 जनवरी, बुधवार को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज का लास्ट मैच 18 जनवरी, रविवार को होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा।
दोपहर 1:30 बजे से होगी मैच की शुरुआत
ज्ञात हो कि भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ ODI Series) के बीच तीन वनडे मैचों के सीरीज की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी। इस सीरीज के तीनों मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से ही खेले जाएंगे। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी आसार रहने वाली है, क्यूंकि इंडिया इस समय रेड हॉट फॉर्म में है।
जिओ हॉटस्टार पर होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series) के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट जिओ हॉटस्टार पर होगा। मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स इसका मजा जिओ हॉटस्टार के ऐप या वेबसाइट के जरिए ले सकते हैं। वहीं टीवी पर इसका मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लिया जा सकता है।
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमों में गिनी जाती हैं। दोनों क्रिकेट टीमों के बीच अब तक कुल 120 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान इंडिया ने 62 जबकि न्यूज़ीलैंड ने 50 में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच 7 मैच बेनतीजा और एक टाई रहा है।
इस समय जिस तरह के फॉर्म में इंडियन टीम और इंडियन खिलाड़ी चल रहे हैं। उसके अनुसार टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज जीतना 99% फिक्स लग रहा है। वैसे भी कीवी टीम के कई स्टार खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।
IND vs NZ ODI Series के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
न्यूजीलैंड का स्क्वाड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।
टीम इंडिया का स्क्वाड: अभी ऐलान नहीं किया गया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 11 जनवरी, रविवार बीसीए स्टेडियम, वडोदरा
दूसरा वनडे: 14 जनवरी, बुधवार, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
तीसरा वनडे: 18 जनवरी, रविवार, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर।
FAQs
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होगी?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. ईशान किशन का बल्ला विजय हजारे में भी बोला, मात्र 33 गेंदों पर जड़ा शतक, ठोक डाले कुल इतने रन