Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें India-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

IND vs NZ 2nd ODI: भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और इसका पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले मुकाबले में भारत की गेंदबाजी थोड़ा सा साधारण रही लेकिन बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई।

अब सभी की नजर दूसरे वनडे पर है, जो सीरीज के नतीजे के लिहाज से काफी अहम रहेगा। इस मुकाबले में भारत (India) को जीत मिली तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा लेकिन अगर न्यूजीलैंड को जीत मिली तो सीरीज फिर 1-1 से बराबर हो जाएगी और अंतिम वनडे निर्णायक होगा।

भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां होगा दूसरा वनडे

IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें India-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

वनडे सीरीज का पहला मैच फैंस को काफी रास आया और अब सभी को 14 जनवरी को दोपहर 1:30 से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले का इंतजार है। पहला मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया था, वहीं दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस वेन्यू पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला लगभग ढाई साल पहले खेला था लेकिन उसमें हार का सामना करना पड़ा था।

वैसे भी इस वेन्यू पर भारत (India) का वनडे में रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में अभी तक टीम इंडिया ने 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 में ही जीत हासिल की है, जबकि उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा है। भारत की एकमात्र जीत साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी, जब उसने 36 रनों से मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

ऐसे में इस बार टीम इंडिया (Team India) को अपने खराब रिकॉर्ड को देखते हुए, न्यूजीलैंड से सावधान रहना होगा, क्योंकि दूसरे वनडे में हार मिली तो फिर न्यूजीलैंड के पास तीसरे वनडे में सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा।

कहां और कैसे देखें India-New Zealand सीरीज का दूसरा ODI

भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे के लिए भी फैंस काफी उत्साहित हैं और हजारों की संख्या में उनके स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, टीम इंडिया के सभी समर्थकों के लिए स्टेडियम में जाकर मैच देखना मुमकिन नहीं है। ऐसे में वे अपने घर पर लाइव मैच का लुत्फ़ उठाना चाहेंगे। इसके लिए उनके पास कई विकल्प हैं। अगर फैंस टीवी पर मैच देखने चाहते हैं तो वो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। हालांकि, यह इसके लिए उसे जेब ढीली करनी होगी और इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

वहीं, जियो हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर भी भारत (India) और न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। हालांकि, लाइव स्ट्रीमिंग का मजा लेने के लिए भी आपको पेड प्लान लेना होगा।

दूसरे वनडे के लिए भारत (India) और न्यूजीलैंड का स्क्वाड

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), आयुष बदोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

न्यूजीलैंड: माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फॉलक्स, मिच हे, काइल जेमिसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल रे, विल यंग

FAQs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाना है?
निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे कितने बजे से शुरू होगा?
दोपहर 1:30 बजे

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI MATCH PREVIEW: न्यूजीलैंड लेगी बदला या इंडिया फिर मारेगी बाजी? प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड सभी डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!