IND vs PAK: एशिया कप का उत्साह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अब तक टूर्नामेंट के 3 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में जिस मैच की सबसे ज्यादा चर्चा है वह है भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की। इस मैच के लिए फैंस का उत्साहित हैं। लेकिन मैच से पहले ही एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच माहौल गर्म हो गया है। दोनो देशों के बीच बयानों के बाण शुरु हो चुकी है। एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने जहर उगलना शुरु कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ कोई भड़काऊ या विवादित बयान दिया है।
14 सितंबर को भिड़ेंगे IND vs PAK
सर्वप्रथम आपको बता दें कि एशिया कप का आरंभ हो चुका है। टूर्नामेंट में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान आज अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को आपस में भिड़ना है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले शाहिद ने कुछ ऐसा कह दिया है जिस कारण वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: रणजी छोड़िये, नेपाल की नेशनल टीम से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द से पाक के खिलाफ खेलेगा मैच
अफरीदी ने एक फिर से खड़ा किया विवाद
शाहिद अफरीदी ने भारत पाक मैच से पहले पाकिस्तान के एक चैनल समा टीवी पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए जहर उगले हुए दिखे। उन्होंने कहा कि, “भारत में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि अभी भी यह साबित करने में जुटे हुए हैं कि वह हिंदुस्तानी हैं। जब से वे पैदा हुए हैं, वे दिखाते आ रहे हैं कि हम भारतीय हैं।” अफरीदी ने कहा कि, “वहां पे बहुत ज्यादा है। घरों तक पहुंच जाते हैं। घर जलाने की धमकियां देते हैं उन खिलाड़ियों को। कुछ ऐसे हैं जो वहां साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। बेचारे जबसे पैदा हुए हैं साबित कर रहे हैं हम हिंदुस्तानी हैं और एशिया कप में जाके कमेंट्री भी कर रहे हैं।” अफरीदी के इस बयान के बाद एक बार फिर से बारत और पाकिस्तान के बीच माहौल खराब हो गया है।
🗣️ Shahid Afridi drops a bold statement 👀🔥
“Some players are still proving that they are Indians. Ever since they were born, they’ve been showing that we are Indians.” – Afridi#ShahidAfridi #BoomBoom #PakVsInd #CricketBuzz #CricketNews #ViralQuote pic.twitter.com/kyURKFxbih
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) September 11, 2025
IND vs PAK मैच का हो रहा बहिष्कार
दरअसल कुछ भारतीय नागरिक 14 सितंबर को होने वाले भारत पाक मैच को बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। बता दें हाल ही में भारत के पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें लगभग 26 पर्यटकों की जान गई थी। इस हमले के बाद भारत में एक अलग ही आक्रोश था।
भारत ने इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदुर लॉन्च किया, जिसने पाक के आतंकवादी संगठनों की तहस नहस कर दिया। हालांकि बाद में स्थिती सामान्य हो गई। इसके बाद अब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेलना है। जिसका अब भारत में बहिष्कार हो रहा है। भले ही भारत सरकार ने बीसीसीआई (BCCI) को इस मैच को कराने के आदेश दे दिया है।
एशिया कप में IND vs PAK मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मैच किस टीम के साथ है?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की इन 2 कमजोरियों का फायदा उठाएगी टीम इंडिया, तो 100% भारत की जीत हो जाएगी पक्की