IND vs PAK: जंग का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान, भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर खतरनाक ही होती है। हालांकि, हर बार पाकिस्तान को ही मुंह की खानी पड़ती है। राजनीतिक दबाव के कारण दोनों देशों के बीच अब द्विपक्षीय सीरीज को बंद कर दिया गया है।
ये दोनों टीमें अब या तो मजबूरन ICC टूर्नामेंट्स में भिड़ती हैं या एशिया कप के टूर्नामेंट में। यही कारण है कि फैंस भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच का इंतजार करते हैं। अब इसी बीच दोनों टीमें अब एशिया कप में भिड़ सकती हैं और इसके लिए PCB ने स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है।
एशिया कप में होगी IND vs PAK की टक्कर
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर अक्टूबर के महीने में होने वाली है। जी हाँ, आपने सही सुना। हालांकि, ट्विस्ट ये है कि ये सीनियर खिलाड़ियों वाला एशिया कप का टूर्नामेंट नहीं है बल्कि ये इमर्जिंग एशिया कप 2024 का टूर्नामेंट है, जो 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच ओमान में खेला जाएगा।
एशिया कप के इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें 5 ऐसी टीमें होंगी, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के फुल मेंबर नेशन हैं। बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप का पिछले सीजन पाकिस्तान ने जीता था। पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को फ़ाइनल में 128 रनों से हराया था।
पाकिस्तान टीम का हो चुका ऐलान
गौरतलब है कि इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। पाक टीम की कमान मोहम्मद हारिस के हाथों में दी गई है। उन्होंने अब तक 9 टी20 और 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसके साथ ही स्क्वॉड में जमान खान, अब्दुल समद, यासिर खान और अहमद दानियाल को जगह मिली है।
टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है लेकिन इससे पहले पाक टीम की 11 से 15 अक्टूबर तक ट्रेनिंग होगी। ये ट्रेनिंग कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में होगी। इसके पीछे की वजह ये समाने आती है कि पहला मैच पाकिस्तान को भारत के खिलाफ ही खेलना है।
एक ही ग्रुप में रखा गया है भारत-पाक को
जब से भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हुई है, उसके बाद से ये दोनों बड़े टूर्नामेंट में खेलती है। मुकाबला रोचक होता है। ब्रॉडकास्टर्स की कमाई तो होती ही है, साथ ही साथ दोनों देशो के बोर्ड्स को भी फायदा होता है। यही कारण है कि दोनों देशों को एक ही ग्रुप में रखा जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) एक ही ग्रुप में हैं। ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग की टीम को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान को शामिल किया गया है। बता दें कि 19 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच होगा। वहीं, सेमीफाइनल के मुकाबले 25 अक्टूबर हो होंगे जबकि फ़ाइनल रविवार 27 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इमर्जिंग एशिया कप के लिए ऐसी है पाकिस्तान टीम:
मोहम्मद हारिस (कप्तान),अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, अब्दुल समद, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, यासिर खान और जमान खान
ये भी पढें: 3 वनडे-5 टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, ऐसी हैं दोनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम