IND VS PAK: भारत- पाकिस्तान (IND VS PAK) के भविष्य में होने वाले ICC इवेंट के मुकाबलो को लेकर बीते दिनों चिंता की स्थिति बनी हुई थी. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपस में एक- दूसरे के देश में कोई मुकाबला नहीं खेलना चाहते थे लेकिन जल्द ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली है. जिसको लेकर यह रिपोर्ट्स है कि अब इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले ICC इवेंट में अगले कुछ साल न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे.
इसी बीच भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थकों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जिसके अनुसार 15 दिसंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में एक टी20 मुकाबला खेला जा सकता है.
मलेशिया में इंडिया और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा टी20 मुकाबला
एशियाई क्रिकेट कौंसिल (ACC) के द्वारा पहली बार अंडर 19 लेवल पर एशिया कप (Under 19 Women Asia Cup) का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन मलेशिया में खेला जाएगा. 15 दिसंबर को इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में मलेशिया के कुआलालंपुर में खेला जाएगा. 15 दिसंबर को होने वाला यह टी20 मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा.
अंडर 19 वूमेन एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, परुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि , आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस
स्टैंडबाय: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवेसे
गैर-यात्रा रिजर्व: प्राप्ति रावल
अंडर 19 वूमेन एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
ज़ोफिशन अय्याज़ (कप्तान), अरीशा अंसारी, फ़िज़ा फ़ियाज़, माहम अनीस, रवेल फरहान, कोमल खान, वसीफ़ा हुसैन, अलीसा मुख्तियार, क़ुरतुलैन, रोज़िना अकरम, तैय्यबा इमदाद, फातिमा खान, हनिया अहमर, महनूर ज़ेब, शहर बानो
यह भी पढ़े: AUS vs IND: अगर बारिश की भेंट चढ़ा गाबा टेस्ट, तो जानिए कौन सी टीम लॉर्ड्स में खेलेगी WTC FINAL?