IND vs PAK
IND vs PAK

क्रिकेट मैदान में जब भी भारत बनाम (IND vs PAK) का कोई भी मैच होता हो तो हर एक मामले में ये मैच सभी रिकॉर्ड तोड़ देता है। पिछले कुछ सालों से IND vs PAK की कोई भी द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेली जाती है और अब ये दोनों ही टीमें बड़े इवेंट में ही साथ खेलते हुए दिखाई देती हैं।

आखिरी मर्तबा IND vs PAK टेस्ट सीरीज साल 2006 में खेली गई थी और वहीं ओडीआई सीरीज 2012 और आखिरी टी20 सीरीज भी 2012 में आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही दोनों के दरमियान खेल बंद है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, एक मर्तबा फिर से IND vs PAK टेस्ट मैच को आयोजित किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

जल्द होगा आयोजित IND vs PAK टेस्ट मैच

IND vs PAK
IND vs PAK

IND vs PAK टेस्ट मैच के हवाले से यह खबर सुनने को मिल रही है कि, आईसीसी के द्वारा इस मैच को लॉर्ड्स के मैदान में आयोजित किया जाएगा। IND vs PAK टेस्ट मैच ‘WTC 2023-25 का फाइनल’ मैच खेला जाएगा और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इस मैच को 11 से 15 जून के दरमियान आयोजित किया जाएगा और 16 जून के दिन को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

इस विधि से ‘WTC 2023-25 फाइनल’ खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया इस वक्त ‘WTC 2023-25 Points Table’ के पहले पायदान पर है और टीम इंडिया ने अभी तक में 9 मैच खेले हैं जिनमें से भारतीय हाल 6 जीत हासिल की है। वहीं 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच में टीम को ड्रॉ से सामना करना पड़ा है। अब आगामी समय में टीम इंडिया को 10 मैच खेलने हैं, अगर भारतीय टीम इनमें से 5 मैचों में जीत हासिल करती है तो फिर भारतीय टीम ‘WTC 2023-25 का फाइनल’ खेलने के लिए क्वालिफ़ाई हो सकती है।

पाकिस्तान भी खेल सकता है ‘WTC 2023-25 का फाइनल’

‘WTC 2023-25 Points Table’ में पाकिस्तान की टीम इस वक्त 8वें पायदान पर हैं और आगामी कुछ महीनों में पाकिस्तान की टीम को कई टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर पाकिस्तान की टीम इन मैचों को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर टीम आसानी के साथ ही ‘WTC 2023-25 Final’ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।

इसे भी पढ़ें – इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी नहीं देखना चाहते कोच गंभीर, चाहे रणजी में बना ले 1000 रन

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...