Ind vs SA 1st T20I Match: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को जीत लिया है टीम इंडिया (Team India) ने। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच को 101 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)। तो आइए एक बार इस मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
टीम इंडिया ने 101 रन से जीता मैच

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए कुल 175/6 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 74 रन ही बना सकी और 101 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। इसके साथ ही इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए थे 175 रन
भारत-साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के पहले टी20 मैच में जब टॉस उछला तो वो गिरा साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्क्रम के पक्ष में और उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बाराबाती स्टेडियम, कटक में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत से ही काफी मुश्किलों में नजर आई। हालांकि इंडिया ने मिडिल ओवर्स में थोड़ी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की।
इसके बाद अंतिम बल्लेबाजों के फिनिशिंग टच की बदौलत इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाने में कामयाब रही। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के आए। उनके अलावा तिलक वर्मा सेकंड लीडिंग रन स्कोरर रहे। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली। अफ्रीकी टीम के लिए इस बीच लुंगी एंगीडी ने सबसे ज्यादा तीन वहीं लुथो सिपामला ने दो विकेट हासिल किए।
An emphatic win in the #INDvSA T20I series opener 🥳#TeamIndia register a 1⃣0⃣1⃣-run victory in Cuttack to go 1⃣-0⃣ up 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mw3oxC5AHw
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
100 रन भी नहीं बना सकी साउथ अफ्रीका
भारत के 176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम शुरुआत से ही विकेट पर विकेट गंवाते रही और इसके फलस्वरुप यह टीम 100 रनों का आंकड़ा तक नहीं टच कर सकी। इस टीम ने महज 12.3 ओवर्स में 74 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। इस टीम के टॉप रन स्कोरर रहे डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स दूसरे टॉप रन गेटर रहे। दोनों ने 14-14 रन बनाए। इस टीम के बाकि सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में पवेलियन लौट गए।
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इस दौरान सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। जबकि हार्दिक और दुबे ने एक-एक सफलता अर्जित की। गेंद-बल्ले दोनों से कमाल करने वाले हार्दिक पांड्या इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच किसने जीता?
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना बने कप्तान