Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Ind vs SA 1st T20I Stats: साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर इंडिया ने रचा इतिहास, बुमराह-तिलक-हार्दिक भी नहीं रहे पीछे, मैच में बने कुल 19 रिकॉर्ड

Ind vs SA 1st T20I Stats: India created history by defeating South Africa by 101 runs, Bumrah, Tilak and Hardik were not far behind, a total of 19 records were made in the match.

Ind vs SA 1st T20I Stats: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली बार 80 से नीचे के स्कोर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑल आउट किया है और इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। बारामती स्टेडियम, कटक में हुए मुकाबले में ओवरऑल कुल 19 रिकॉर्ड बने हैं। तो आइए एक बार सभी रिकॉर्ड के बारे में जान लेते हैं।

Team India ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए कुल 175/6 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 74 रन ही बना सकी और 101 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने इंडिया के लिए सबसे अधिक नाबाद 59 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 26 रनों की पारी खेली। अफ्रीका के लिए इस दौरान लुंगी एंगीडी ने सबसे ज्यादा तीन वहीं लुथो सिपामला ने दो विकेट हासिल किए।

176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाते रही और सिर्फ 12.3 ओवर्स में 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस टीम के टॉप रन स्कोरर रहे डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स दूसरे टॉप रन गेटर रहे। दोनों ने 14-14 रन बनाए। इंडिया के लिए सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल में दो-दो विकेट हासिल किए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने हार्दिक पांड्या।

Ind vs SA 1st T20I में बने कुल 19 रिकॉर्ड

A total of 19 records were made in Ind vs SA 1st T20I
A total of 19 records were made in Ind vs SA 1st T20I

1. अभिषेक शर्मा ने साल 2025 टी20 क्रिकेट में पुरे किए 1500 रन।

2. साल 2025 में टी20 क्रिकेट में 1500 रन पुरे करने वाले भारत के पहले और विश्व के पांचवें बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा।

3. शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, लास्ट 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी 50+ स्कोर नहीं।

4. कप्तान सूर्यकुमार का फ्लॉप शो जारी। लास्ट 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी 50+ स्कोर नहीं।

5. तिलक वर्मा ने भारत के लिए T20I में 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

6. हार्दिक पांड्या ने T20I में 100 छक्के पूरे किए।

7. T20I में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे हार्दिक पांड्या

  • 205 – रोहित शर्मा
  • 155 – सूर्यकुमार यादव
  • 124 – विराट कोहली
  • 100 – हार्दिक पांड्या
  • 99 – केएल राहुल

8. हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पुरे किए 6 अर्धशतक।

9. बिना 40 से ज़्यादा रन की साझेदारी के सबसे ज़्यादा T20I टोटल (फुल-मेंबर टीमें)

  • 176/8 – NZ vs ENG, वेलिंगटन, 2019
  • 175/6 – IND vs SA, कटक, 2025
  • 174/8 – SA vs ENG, टॉन्टन, 2017
  • 174/7 – ENG vs SL, द ओवल, 2014
  • 174/9 – NZ vs ENG, ऑकलैंड, 2013

10. क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप सिंह ने T20Is में चौथी बार बनाया शिकार

  • रन: 19
  • बॉल: 21
  • डिसमिसल्स: 4
  • एवरेज: 4.75
  • SR: 90.47

11. ट्रिस्टन स्टब्स को अर्शदीप सिंह ने पहली बार किया T20s में आउट।

  • रन: 65
  • बॉल: 38
  • डिसमिसल: 1 (आज)
  • SR: 171.05
  • 4s/6s: 11/1

12. T20I में भारत के लिए ओवर 1-6 में सबसे ज़्यादा विकेट

  • 47 – अर्शदीप सिंह (SR: 15.9)
  • 47 – भुवनेश्वर कुमार (SR: 24.5)
  • 33 – जसप्रीत बुमराह (SR: 25.4)
  • 21 – अक्षर पटेल (SR: 16.2)
  • 21 – वाशिंगटन सुंदर (SR: 18.2)

यह भी पढ़ें: Ind vs SA 1st T20I Match: भारतीय टीम के आगे नतमस्तक हुई साउथ अफ्रीका, 101 रनों से इंडिया ने दर्ज की दमदार जीत

13. जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में पुरे किए 100 विकेट।

14. अर्शदीप सिंह के बाद T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने जसप्रीत बुमराह।

15. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह।

16. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 विकेट लेने दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने बुमराह

  • लसिथ मलिंगा
  • टिम साउथी
  • शाकिब अल हसन
  • शाहीन अफरीदी
  • जसप्रीत बुमराह

17. T20I में IND के खिलाफ सबसे कम ऑल-आउट टोटल

  • 57 – UAE, दुबई, 2025
  • 66 – NZ, अहमदाबाद, 2023
  • 70 – IRE, डबलिन (मलाहाइड), 2018
  • 74 – SA, कटक, 2025
  • 80 – ENG, कोलंबो (RPS), 2012

18. T20I में किसी भारतीय विकेटकीपर के सबसे ज़्यादा आउट होने का रिकॉर्ड

  • 5 – MS धोनी बनाम ENG, ब्रिस्टल, 2018
  • 4 – MS धोनी बनाम AFG, ग्रोस आइलेट, 2010
  • 4 – MS धोनी बनाम PAK, कोलंबो (RPS), 2012
  • 4 – MS धोनी बनाम SL, कटक, 2017
  • 4 – दिनेश कार्तिक बनाम ENG, साउथैम्प्टन, 2022
  • 4 – जितेश शर्मा बनाम SA, कटक, 2025

19. T20I में SA के लिए 100 से कम ऑल-आउट टोटल

  • 74 बनाम IND, कटक, 2025
  • 87 बनाम IND, राजकोट, 2022
  • 89 बनाम AUS, जोहान्सबर्ग, 2020
  • 95 बनाम IND, जोहान्सबर्ग, 2023
  • 96 बनाम AUS, केप टाउन, 2020
  • 98 बनाम SL, कोलंबो (RPS), 2018

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच किसने जीता?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी तो गंभीर नहीं देंगे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका, करियर पर लगेगा पूर्ण विराम

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!