IND vs SA, 2nd ODI MATCH PREVIEW: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज के पहले मैच में जमकर रनों की बारिश हुई लेकिन आखिरी में भारत ने 17 रनों से जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की और 1-0 की बढ़त बना ली।
अब बारी दूसरे वनडे मुकाबले की है, जो सीरीज के नतीजे के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। चलिए हम आपको दूसरे वनडे का मैच प्रीव्यू देते हैं।
IND vs SA: दूसरे वनडे का मैच प्रीव्यू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 3 दिसंबर को खेला जाना है। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में अगर भारत को जीत मिली तो सीरीज में उसकी 2-0 से अजेय बढ़त हो जाएगी। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली तो फिर सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगी।
IND vs SA 2nd ODI से जुड़ी अहम जानकारी
- मैच: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- मैच नंबर: 2
- स्टेडियम: शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
- तारीख: 3 दिसंबर
- समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे
- लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, JioHotstar ऐप/वेबसाइट
IND vs SA: ODI में हेड टू हेड रिकॉर्ड
खेले गए मैच: 95
भारत जीता: 41
दक्षिण अफ्रीका जीता: 51
बेनतीजा: 3
IND vs SA 2nd ODI: पिच रिपोर्ट और वेन्यू डिटेल्स
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रायपुर) की पिच को संतुलित सतह माना जाता है, जहां बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों को अवसर मिलता है। मैच की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद से स्विंग और हल्की उछाल मिलती है, जिससे शुरुआती ओवर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। बल्लेबाज़ों को शुरुआत में थोड़ी सावधानी रखनी पड़ती है, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, पिच बल्लेबाज़ी अनुकूल होती जाती है और शॉट खेलने में आसानी मिलती है।
मध्य ओवरों में सतह थोड़ी धीमी होने लगती है, जिससे स्पिन गेंदबाज़ों को टर्न और पकड़ मिलने लगती है। सीमित ओवरों के मैचों में यहां औसत स्कोर 140–170 के बीच रहता है, जबकि दूसरी पारी में ओस गिरने पर बल्लेबाज़ी और आसान हो जाती है। कुल मिलाकर, यह पिच न तो पूरी तरह बल्लेबाज़ी की है और न ही गेंदबाज़ी की, बल्कि परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन करने वाली टीम को फायदा पहुंचाती है।
इस मैदान पर अभी तक सिर्फ 1 ही वनडे मैच हुआ है, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली थी। मुकाबले में पहली पारी में न्यूजीलैंड ने ऑल आउट होकर सिर्फ 108 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 21वें ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।
IND vs SA 2nd ODI: कैसा रहेगा मौसम?
3 दिसंबर को रायपुर में मैच के लिहाज़ से मौसम काफी उपयुक्त रहने की उम्मीद है। सुबह की शुरुआत हल्की ठंड और साफ आसमान के साथ होगी, जिससे खेल शुरू होने के पहले ओवरों में पिच पर थोड़ी नमी रह सकती है और तेज गेंदबाज़ों को स्विंग तथा शुरुआती मदद मिल सकती है। दोपहर तक तापमान 26–29°C तक चढ़ेगा, धूप हल्की धुंध के साथ होगी, जिससे बल्लेबाज़ी आसान होती जाएगी और विकेट पर गेंद अच्छी तरह आएगी।
मध्य ओवरों में स्पिनरों को पिच की सूखती सतह से हल्का ग्रिप मिल सकता है। जैसे-जैसे शाम नज़दीक आएगी, तापमान 18–20°C तक गिर जाएगा और ओस पड़ने की पूरी संभावना है। ओस पड़ने पर गेंदबाज़ों की पकड़ प्रभावित होगी और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी काफी आसान हो जाएगी। कुल मिलाकर—यदि रात में ओस ज़्यादा पड़ी, तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी लेना फायदेमंद साबित हो सकता है।
IND vs SA 2nd ODI दोनों टीमों की इंजरी न्यूज
रायपुर में होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर अभी दोनों ही टीमों की तरफ से कोई इंजरी की न्यूज नहीं है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले मुकाबले में कप्तान टेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज को नहीं खिलाया था लेकिन ये दोनों रेस्ट की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में इंजरी की कोई समस्या नहीं है।
IND vs SA 2nd ODI के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, प्रेनलन सुब्रायेन
FAQs
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे ODI के लिए कुछ ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग इलेवन, ऋतुराज हो सकते बाहर, पंत की एंट्री