Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA: 3 बड़े कारण जिनके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 51 रन से हारा भारत

IND vs SA: 3 बड़े कारण जिनके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 11 रन से हारा India

3 Reasons Behind India’s Loss In 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी लेकिन दूसरे ही मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए मुकबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 213/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत (India) की टीम 19.1 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

दूसरे T20 में अफ्रीका ने India को नहीं दिया कोई मौका

IND vs SA: 3 बड़े कारण जिनके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 51 रन से हारा India

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे टी20 में सिर्फ टॉस का सिक्का पक्ष में नहीं गिरा, इसके अलावा सारी चीजें उनके मुताबिक ही हुईं। पहले मैच में प्रोटियाज टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी लेकिन दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी देखने को मिली और टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया। इसका सबसे ज्यादा श्रेय ओपनर क्विंटन डी कॉक को जाता है, जिन्होंने 46 गेंदों में 90 रनों की पारी खेल एक टोन सेट किया और फिर बाद में डोनोवन फरेरा (16 गेंदों में 30*) और डेविड मिलर (12 गेंदों में 20*) ने पारी को अच्छे से फिनिश किया।

इसके बाद, टीम इंडिया (Team India)की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए। ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला। तिलक वर्मा ने जरूर अकेले प्रयास किया लेकिन उनकी 34 गेंदों में 62 रनों की पारी पर्याप्त साबित नहीं हुई।

जिस तरह से भारत (India) को दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा, उस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से टीम इंडिया को 51 रनों से बड़ी हार मिली।

इन 3 कारणों से भारत को दूसरे टी20 में मिली बड़ी हार

1. टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना

दक्षिण अफ्रीका ने 214 रन का विशाल टारगेट दिया था, ऐसे में भारत को एक जबरदस्त शुरुआत की उम्मीद थी और टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन काफी अहम था लेकिन यही मामला बिगड़ गया। ओपनर ने मिलकर सिर्फ 17 रन बनाए। वहीं, नंबर 3 के बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 21 रनों की धीमी पारी खेलकर निराश किया। इस तरह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेज के लिए प्लेटफॉर्म नहीं बना पाए और फिर इसका खामियाजा भारत (India) को भुगतना पड़ा।

2. बल्लेबाजी ऑर्डर में फेरबदल

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम (Indian Team)में ओपनर्स को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों की पोजीशन फिक्स नहीं है। हालांकि, फिर भी टीम इंडिया अच्छा कर रही थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में यह दांव उल्टा पड़ गया। ओपनर शुभमन गिल के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद, नंबर 3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बजाय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भेजा गया, जो आमतौर पर नंबर 5 या उसके बाद बल्लेबाजी करते हैं।

ऐसे में अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेजने का फैसला भारत के लिए सही साबित नहीं हुआ। अक्षर तेजी से रन बनाने में असफल रहे और उन्होंने 21 गेंदों में 21 रनों की बेहद धीमी पारी खेली, जिसने अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ाया। ऐसे में अगर सूर्यकुमार या तिलक को उनकी जगह भेजा जाता तो बेहतर रहता, क्योंकि ये दोनों उस क्रम में खेलने का अनुभव रखते हैं।

3. दोनों मुख्य तेज गेंदबाजों का विकेट ना ले पाना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (India) की हार का एक मुख्य कारण दोनों स्ट्राइक तेज गेंदबाज – अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का फ्लॉप प्रदर्शन भी रहा। इन दोनों ने कुल 8 ओवर में 99 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। अर्शदीप का हाल ज्यादा खराब रहा, जहां उन्होंने अपने एक ओवर में 7 वाइड डालीं, जिससे सभी को हैरानी हुई। अर्शदीप और बुमराह का विकेट ना ले पाना दक्षिण अफ्रीका के लिए फायदेमंद साबित हुआ और उनके बल्लेबाजों ने शेष गेंदबाजों को भी निशाना बनाया।

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कहां हुआ?
न्यू चंडीगढ़
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने कितने रन बनाए?
162

यह भी पढ़ें: NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज में बना ली 1-0 की बढ़त

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!