Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA 3rd ODI Stats: जायसवाल ने जड़ा मैडन शतक, रोहित ने भी पुरे किए 20 हजार रन, मैच में बने 25 महा रिकॉर्ड

IND vs SA 3rd ODI Stats: Jaiswal hits maiden century, Rohit also completes 20,000 runs, 25 great records made in the match

IND vs SA 3rd ODI Stats: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने 9 विकटों से जीत लिया है। टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, क्विंटन डि कॉक समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए। तो आइए आज के इस मैच में बने तमाम रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

Team India ने जीता तीसरा वनडे मैच

भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (IND vs SA Odi Series) के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया और इस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से दमदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑल आउट होकर 270 रन बनाए। इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 106 रन बनाए। वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा के बल्ले से 48 रनों की पारी देखने को मिली। भारतीय टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार-चार सफलताएं अर्जित की।

इसके बाद रन चेस करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 75 और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा नंबर तीन पर विराट कोहली ने आकर नाबाद 65 रन बनाए और टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

मैच में बने कुल 22 रिकॉर्ड

IND vs SA 3rd ODI Stats
IND vs SA 3rd ODI Stats

1. पुरे 20 वनडे मैचों के बाद भारत ने ODI में जीता टॉस।

2. टेम्बा बावुमा ने पुरे किये 2000 ODI रन

3. 35 साल 203 दिन की उम्र में, टेम्बा बावुमा 2000 ODI रन तक पहुंचने वाले 22 SA बैट्समैन में सबसे उम्रदराज हैं, उनके बाद रासी वैन डेर डुसेन (34 साल, 247 दिन) हैं।

4. SA के लिए सबसे तेज 2000 ODI रन बनाने वाली पांचवें बल्लेबाज बने टेम्बा बावुमा।

  • 40 – हाशिम अमला
  • 45 – रासी वैन डेर डुसेन
  • 50 – गैरी कर्स्टन
  • 53 – क्विंटन डी कॉक
  • 53 – टेम्बा बावुमा

5. वनडे में क्विंटन डी कॉक ने पुरे किए 23 शतक

6. क्विंटन डी कॉक ने पुरे किए 30 इंटरनेशनल शतक

7. किसी दूसरे देश में सबसे ज़्यादा ODI शतक

  • 7 – सचिन तेंदुलकर UAE में
  • 7 – सईद अनवर UAE में
  • 7 – एबी डिविलियर्स भारत में
  • 7 – रोहित शर्मा इंग्लैंड में
  • 7 – क्विंटन डी कॉक भारत में
    *न्यूट्रल जगहों सहित

8. किसी विरोधी टीम के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा ODI शतक, चुने गए विकेटकीपर द्वारा

  • 7 – क्विंटन डी कॉक बनाम भारत
  • 6 – एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका
  • 6 – कुमार संगकारा बनाम भारत
  • 5 – कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश
  • 4 – क्विंटन डी कॉक बनाम श्रीलंका
  • 4 – कुमार संगकारा बनाम इंग्लैंड

9. एक डेज़िग्नेटेड विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा ODI शतक

  • 23 – कुमार संगकारा
  • 23 – क्विंटन डी कॉक
  • 19 – शाई होप
  • 16 – एडम गिलक्रिस्ट
  • 11 – जोस बटलर
  • 10 – एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी

10. भारत के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा ODI शतक

  • 7 – क्विंटन डी कॉक (23 इनिंग्स)
  • 7 – सनथ जयसूर्या (85 इनिंग्स)
  • 6 – एबी डिविलियर्स (32 इनिंग्स)
  • 6 – रिकी पोंटिंग (59 इनिंग्स)
  • 6 – कुमार संगकारा (71 इनिंग्स)

11. ODI में 50 से 100 में बदलने का सबसे ज़्यादा रेट

  • 41.81% – क्विंटन डी कॉक
  • 41.40% – विराट कोहली
  • 40.91% – हाशिम अमला
  • 40% – डेविड वॉर्नर
  • 38.78% – शाई होप

कम से कम 100 इनिंग में बैटिंग की

12. ODI में कुलदीप यादव बनाम SA

मैच: 16
विकेट: 36
औसत: 17.58
SR: 21.3
ER: 4.95

13. अब उनके नाम SA के खिलाफ पांच 4-विकेट हॉल हैं, जो ODI में किसी भी टीम के खिलाफ किसी भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे ज़्यादा हैं, इससे पहले ज़हीर खान बनाम ज़िम्बाब्वे और मोहम्मद शमी बनाम वेस्ट इंडीज़ के चार-चार विकेट लिए थे।

14. IND के लिए ODI में सबसे ज़्यादा 4-प्लस विकेट हॉल

  • 16 – मोहम्मद शमी
  • 12 – अजीत अगरकर
  • 11 – कुलदीप यादव
  • 10 – अनिल कुंबले
  • 10 – जवागल श्रीनाथ

15. विशाखापत्तनम में ODI में कुलदीप यादव

  • 3/42 बनाम SL, 2017
  • 3/67 बनाम WI, 2018
  • 3/52 बनाम WI, 2019 (हैट्रिक)
  • 0/12 बनाम AUS, 2023 (1 ओवर)
  • 4/41 बनाम SA, 2025

16. रोहित शर्मा ने पुरे किए 20 हजार इंटरनेशनल रन

17. इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पुरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

18. पुरुषों के इंटरनेशनल मैचों में 20000 से ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • 34357 – सचिन तेंदुलकर
  • 27910 – विराट कोहली
  • 24208 – राहुल द्रविड़
  • 20000 – रोहित शर्मा

19. आज की रोहित-जायसवाल की पारी ODI में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 10वीं 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप है, और कार्डिफ में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के ओपनर में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 127 रन की पार्टनरशिप के बाद पहली है।

20. यह 35वीं बार है जब रोहित वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी में शामिल हुए हैं, यह संख्या केवल सचिन तेंदुलकर (40) से आगे है।

21. रोहित ने अब तक ODI में हुक/पुल शॉट खेलते हुए सीमर पर 114 छक्के लगाए हैं; किसी के लिए भी सबसे ज़्यादा छक्के क्रिस गेल के 48 हैं (जहां बॉल-बाय-बॉल डेटा उपलब्ध है)।

22. यह ODI में SA के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप थी, जो 2001 में जोहान्सबर्ग में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच बनी 193 रन की पार्टनरशिप से बस थोड़ी ही पीछे है।

23. यशस्वी जायसवाल का पहला वनडे शतक

24. तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल

  • सुरेश रैना
  • रोहित शर्मा
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • शुभमन गिल
  • यशस्वी जायसवाल

25. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का वनडे में विनिंग स्ट्रीक जारी।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का विनर कौन रहा?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का विनर टीम इंडिया रही।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में संजू सैमसन के बल्ले ने फिर उगली आग, खेली 56 गेंद पर 73 रन की शानदार पारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!