IND vs SA: नवंबर में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। क्योंकि, 8 नवंबर से इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बता दें कि, आखिरी बार यह दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हुई थी और इस दौरान टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
हालांकि, टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा। जिसके चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के मजबूत स्क्वाड के साथ जा सकती है। अभी हाल ही में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है। जबकि कुछ खिलाड़ियों की इस सीरीज में वापसी हो सकती है।
संजू और अभिषेक को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को दोबारा से टीम इंडिया में ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सैमसन और अभिषेक ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। बता दें कि, संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ शतक लगाया था।
ईशान और चहल की हो सकती है वापसी
भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ईशान किशन को साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था।
उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहें हैं। जबकि युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिला था। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके चलते अब दोबारा से चहल की टीम में वापसी हो सकती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल।