IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी और इस सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 सामने आ गई है।
इसके अनुसार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रहे पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग लेवल पर नजर डालते हैं।
8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारत की टी20 टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली है और वहां पर वह साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Team) के साथ 8 नवंबर से 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 मैच डरबन में खेला जाएगा और इस मैच को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार भारत की प्लेइंग 11 फिक्स कर ली गई है।
फिक्स हुई भारत की प्लेइंग 11!
खबरों की मानें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन निभाते दिखाई दे सकते हैं। जबकि नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), 4 पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और पांच पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका मिल सकता है। वहीं रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।