IND vs SA: टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ इस सीरीज में एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। इसके लिए प्लेइंग 11 का ऐलान जल्द ही हो सकता है। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्हें इस सीरीज के प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
IND vs SA में अभिषेक-संजू कर सकते हैं ओपनिंग
भारतीय टीम को नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस सीरीज की शुरुआत सात नवंबर से होने वाली है। सीरीज की शुरुआत से पहले यह खबरें आ रही हैं कि युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। बता दें कि दोनों खिलाड़ी ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ टीम के लिए ओपनिंग की है। जिसके आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन शतकीय पारी खेली थी। इस बार टीम इंडिया को संजू वही उम्मीद रहेगी। हालांकि अभिषेक शर्मा ने पूरे सीरीज में कुछ खास योगदान नहीं दिया था। लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है।
मिडिल ऑर्डर की कमान तिलक-सूर्या-रिंकू के हाथ
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह दी जा सकती है, उसके बाद नंबर 4 पर सूर्या की जगह पक्की मानी जा रही है, साथ ही निचले पायदान पर रिंकू बल्लेबाजी की कमान संभाल सकते हैं। तीनों ही खिलाड़ी टी20 के धूरंधर हैं। टी20 में तीनों का ही बल्ला खूब बोलता है। सेलेक्टर्स इन तीनों पर विश्वास दिख सकते हैं।
IND vs SA के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवी बिश्नोई, आवेश खान।