IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच कोलकाता में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब समाप्त हो चुका है। इस टेस्ट मैच को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 30 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कोलकाता टेस्ट में उम्मीद से परे प्रदर्शन कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
इस जीत का श्रेय साउथ अफ्रीका के हर एक खिलाड़ी को मिलता है। लेकिन हार का श्रेय सबसे ज्यादा हेड कोच गौतम गंभीर को दिया जाना चाहिए, क्योंकि उनकी बेवकूफी की वजह से ही इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीता मैच

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच हुए इस टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेट टीम को 124 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 93 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। इसके परिणामस्वरूप साउथ अफ्रीका ने 30 रन से मैच जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
कुछ ऐसा रहा IND vs SA मैच का हाल
बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 7 विकेट के नुकसान पर 93 रनों पर थी और इस टीम ने डे 3 पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में अफ्रीका ने 153 रन बना डाले। इसके बदौलत उसने कुल 123 रनों की बढ़त बना ली और इंडिया को 124 रनों का लक्ष्य मिला।
इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम 93 रन पर ऑल आउट हो गई और अफ्रीका ने 30 रन से मैच जीत लिया। अंतिम पारी में भारत के टॉप रन स्कोरर वाशिंगटन सुंदर रहे, जिन्होंने 31 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल भी 26 रन बनाने में सफल हुए। विरोधी टीम की ओर से साइमन हार्पर ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किया। वहीं मार्को यांसन और केशव महाराज दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए।
दूसरी पारी में इस टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे अधिक 55 रनों की पारी खेली। वहीं कार्बन बॉस ने ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। भारत के लिए सेकंड इनिंग में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किया। वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज दो-दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
इन गलतियों की वजह से हारी इंडिया
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हार का कारण उसकी खराब बल्लेबाजी तो रही ही। लेकिन एक जो सबसे बड़ा कारण रहा वो रहा हेड कोच गौतम गंभीर का खराब सिलेक्शन। उन्होंने प्लेइंग 11 में स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों से पहले ऑलराउंडर को तवज्जो दी। उन्होंने नंबर तीन पर साईं सुदर्शन के जगह वाशिंगटन सुंदर को खिलाया। प्लेइंग 11 में स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को मौका न देकर कुल तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया।
इन सब के अलावा खुद खराब पिच बनवाना भी भारत को मुश्किलों में डाल गया। दरअसल, उम्मीद से ज्यादा स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाने की वजह से भारत को न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था और वही हाल यहां भी हुआ।