Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA, Head to Head in T20: आंकड़ों से जानें कौन सी टीम ज्यादा मजबूत? किसने जीते हैं ज्यादा मैच

IND vs SA, Head to Head in T20: आंकड़ों से जानें कौन सी टीम ज्यादा मजबूत? किसने जीते हैं ज्यादा मैच

IND vs SA, Head to Head in T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। घर पर खेल रही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने मुश्किल डालने का काम अच्छे से किया है और टेस्ट सीरीज में तो चौंकाते हुए 2-0 से बाजी मारी। वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टक्कर दी लेकिन टीम इंडिया यहां बेहतर साबित हुई और उसने 2-1 से सीरीज जीत ली।

अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 का रोमांच शुरू होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों की टक्कर पांच मैचों की सीरीज में होगी। चलिए आपको इस सीरीज की सबसे पहले डिटेल्स बताते हैं और फिर हेड टू हेड रिकॉर्ड।

IND vs SA T20 सीरीज के मुकाबलों की तारीखें और वेन्यू

IND vs SA, Head to Head in T20: आंकड़ों से जानें कौन सी टीम ज्यादा मजबूत? किसने जीते हैं ज्यादा मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है। इस सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा। इसके बाद, 11 दिसंबर को दूसरा टी20 न्यू चंडीगढ़ के स्टेडियम में होगा। सीरीज का तीसरा टी20 धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा। सीरीज का पांचवां व आखिरी टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल तालिकानुसार 

मैच तारीख स्थान समय
1st T20I 9 दिसंबर 2025 कटक शाम 7:00 बजे
2nd T20I 11 दिसंबर 2025 न्यू चंडीगढ़ शाम 7:00 बजे
3rd T20I 14 दिसंबर 2025 धर्मशाला शाम 7:00 बजे
4th T20I 17 दिसंबर 2025 लखनऊ शाम 7:00 बजे
5th T20I 19 दिसंबर 2025 अहमदाबाद शाम 7:00 बजे

IND vs SA के बीच टी20 में कुछ ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले काफी सारे फैंस के मन में यह जानने की उत्सुकता होगी कि इन दोनों टीमों का इस फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है। आपको बता दें कि भारत ने अपना पहला टी20 मुकाबला भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 2006 में खेला था, तब से लेकर अब तक इनके बीच कई बार टक्कर हो चुकी है और जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल चुके हैं।

2024 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला गया था। इस मैच में भारत ने हार के मुंह से जीत हासिल की थी और दक्षिण अफ्रीका का टी20 चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। चलिए हम इनके बीच अब आपको टी20 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) ने 2006 से 2024 के बीच कुल 31 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है। उसने 18 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 12 में ही जीत नसीब हुई है। इनके बीच सिर्फ 1 ही मैच बेनतीजा रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हेड टू हेड आंकड़ों का तालिका में प्रदर्शन

टीम अवधि (Span) मैच जीते हारे टाई नो-रिज़ल्ट
भारत 2006–2024 31 18 12 0 1
दक्षिण अफ्रीका 2006–2024 31 12 18 0 1

IND vs SA T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब है?
9 दिसंबर
IND vs SA के बीच T20 में हेड टू हेड में कौन आगे है?
भारत

यह भी पढ़ें: India vs South Africa, 1st T20I, MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!