IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है और इस टेस्ट सीरीज को जीत लिया है अफ्रीकी टीम ने। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ने बता दिया है कि क्यों हैं वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस और इंडिया को इंडिया में 25 सालों के बाद शर्मनाक हार का स्वाद चखाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने पहला टेस्ट मैच तो सिर्फ 30 रनों से गंवाया था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उसे 400 से ज्यादा रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए बिना किसी देरी इस मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
गुवाहाटी टेस्ट में Team India को मिली 408 रनों से हार

गुवाहाटी में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 140 रनों पर ढेर हो गई। इसके बदौलत साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 408 रनों से मैच जीत लिया। यह साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की भारतीय टीम के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 25 सालों के बाद टेस्ट सीरीज जीत थी।
दोनों टीमों के बीच साल 2000 में हुई सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-0 से जीती थी। इस सीरीज जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी इतिहास रच दिया। बावुमा 27 साल में ICC टाइटल और 25 साल में भारत (Team India) में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले पहले साउथ अफ़्रीकी कप्तान बन गए हैं।
LADIES & GENTLEMEN- STAND UP AND SALUTE TEMBA BAVUMA. 🥶
– First South African captain to win an ICC title in 27 years.
– First South African captain to win a Test series in India in 25 years. pic.twitter.com/7JbMiM5vQD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, ‘कोहली को ODI छोड़, टेस्ट से संन्यास वापस लेना चाहिए…’
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय किया और पहले बैटिंग करते हुए बेहतरीन 489 रन बना डाले। इस दौरान सेनुरन मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। मार्को यान्सन भी 93 रन की पारी खेलने में सफल हुए। इंडिया (Team India) के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 4 सफलताएं अर्जित की। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब हुए।
489 दोनों का पीछा कर रही इंडियन टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी 48 रनों की पारी खेली। इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सन ने 6 विकेट वहीं साइमन हार्मर ने तीन विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दोनों ने क्रमशः 94 और 49 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने चार वहीं वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किया। इसके चलते इंडियन क्रिकेट टीम को इस मैच में 549 रनों का लक्ष्य मिला और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 140 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे साउथ अफ्रीका ने 408 रन से मैच जीत लिया। इंडिया के टॉप रन गेटर रहे रवींद्र जडेजा, जिन्होंने 54 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए सेकंड इनिंग में साइमन हार्मर ने 6 विकेट हासिल किए।
FAQs
गुवाहाटी टेस्ट किसने जीता?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को खली इन 3 खिलाड़ियों की कमी, अगर होते तो 2-0 से विजयी होता भारत