IND vs SA: गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का डे 3 अब समाप्त हो चुका है और डेट 3 की समाप्ति के बाद ऐसा लग रहा है कि इंडियन टीम (Team India) इस मुकाबले को भी हार जाएगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में 300 से ज्यादा रनों की लीड बना ली है। तो आइए एक बार इस मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
साउथ अफ्रीका ने बना ली लंबी चौड़ी लीड

दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के 489 रनों का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 201 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बदौलत साउथ अफ्रीका ने 288 रनों की बढ़त बना ली और अपनी दूसरी पारी में भी उसने काफी अच्छी शुरुआत की है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बिना एक भी विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं और इसी के साथ उसकी बढ़त 314 रनों की हो गई है। इस समय साउथ अफ्रीका की ओर से उसके दोनों ओपनर रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम मैदान पर डटे हुए हैं। रिकेल्टन ने 13 और एडेन ने 12 रन बनाए हैं।
SOUTH AFRICA 26/0 ON DAY 3 STUMPS.
– A lead of 314 with South Africa. 🤯 pic.twitter.com/VxA4rZdbRc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2025
सिर्फ एक बल्लेबाज बना सका 50 से ज्यादा रन
पहले टेस्ट मैच की तरफ ही दूसरे टेस्ट मैच में भी बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा। दूसरे पारी में भारत (Team India) का सिर्फ एक बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा छू सका और वो थे यशस्वी जायसवाल। यशस्वी ने 58 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने भी 48 रन बनाए हैं। लेकिन अन्य खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। कप्तान ऋषभ पंत भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की ओर से इस दौरान मार्को जैनसेन ने सबसे ज्यादा छह भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। उनके अलावा साइमन हार्पर भी एक बार फिर एक्शन में नजर आए और उन्होंने तीन सफलताएं अर्जित की। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज सेकंड इनिंग में साउथ अफ्रीका को कितने रन पर रोक पाएंगे और मैच का नतीजा क्या होगा।
– 93 RUNS.
– 6 WICKETS.MARCO JANSEN – YOU BEAUTY, One of the all time performance ever in South African history in Asia. 👌 pic.twitter.com/3Fg7uhhIIn
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2025
यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच के दौरान कुलदीप यादव पर भड़के ऋषभ पंत, फटकार लगाते हुए बोले ‘घर पर खेल रहे हो क्या…’
इतिहास रचने वाली है साउथ अफ्रीकी टीम
बताते चलें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत (Team India) में लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2000 में जीती थी। दोनों टीमों के बीच उस दौरान दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी और उसे साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था। अगर अफ्रीकी टीम दुसरा मैच भी जीत जाती है तो सीरीज जीत जाएगी। या अगर मैच ड्रा भी हो गया तो भी वो 1-0 से विनर रहेगी।
इस तरह वो इतिहास रच देगी। 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी। हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण कहां देखें?
यह भी पढ़ें: ‘इसे तुरंत बाहर निकालो….’ X पर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा, कोच गौतम गंभीर को बाहर निकालने की उठी मांग