IND vs SA 2ND Test: गुवाहाटी में जारी टेस्ट मैच का डे 4 अब समाप्त हो चुका है और डे 4 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया हार की दहलीज पर आ खड़ी है। इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) पांचवें दिन महज आठ विकेट गंवाते ही टेस्ट मैच हार जाएगी, क्योंकि डे 4 पर इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब रहा है। तो आइए एक बार इस मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
हार की दहलीज पर पहुंची Team India

दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और इंडिया (Team India) के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह से इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 549 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन डे 4 की समाप्ति पर ही इंडिया ने 27 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं।
कुलदीप और सुदर्शन कर रहे हैं बल्लेबाजी
गुवाहाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत (Team India) के दोनों ओपनर काफी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस वजह से नंबर तीन पर साईं सुदर्शन और चार पर बतौर नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव को आना पड़ा। इस समय दोनों बल्लेबाज क्रमशः 2 और 4 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं।
अब देखना होगा कि दोनों पांचवें दिन किस तरह का प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया का हाल क्या होगा। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जॉनसन और साइमन हार्पर एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।
– One Day left.
– India needs 522 runs.
– South Africa needs 8 wickets.A THRILLING END FOR GUWAHATI TEST MATCH…!!!! 🏆 pic.twitter.com/L9Cp4VQwPe
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2025
यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2026 के लिए नए गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
दूसरी पारी में दिखा अफ्रीका का आतंक
भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहली पारी में कमाल करने के बाद दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सेकंड इनिंग में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ट्रिस्टन स्टब्स, जिन्होंने 94 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा टोनी डी जॉर्जी ने भी 49 रन बनाए। भारत के लिए सेकंड इनिंग में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। वहीं वाशिंगटन सुंदर एक विकेट लेने में कामयाब हुए।
इतिहास रचने से एक कदम दूर है साउथ अफ्रीकी
अगर साउथ अफ्रीकी टीम दुसरा मैच जीत जाती है तो वो इतिहास रच देगी। 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम इंडिया में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत (Team India) में लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2000 में जीती थी। दोनों टीमों के बीच उस दौरान दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी और उसे साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण कहां देखें?
यह भी पढ़ें: इस बड़ी वजह के चलते अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने देर से की पारी घोषित, अब जाकर हुआ खुलासा