Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, अब सीरीज के लिए भारत की टीम भी आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, जडेजा, साई, सिराज…..

IND vs SA

South Africa Tour of India 2025 : भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस दौरे पर वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया कल यानि 29 अक्टूबर से लेकर आठ नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

इसके बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटकर दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के 17 खिलाड़ियों का चयन लगभग तय हो चुका है। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका ?

शुभमन गिल होंगे कप्तान

IND vs ENG 4th Test: Shubman Gill equals Sunil Gavaskar and Don Bradman,  leaves Virat Kohli behind | Cricket News - Times of India

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में आ गई है। दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में गिल बतौर कप्तान उतरेंगे।

हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में शानदार शतक जमाया था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका 10वां शतक था। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को भी पीछे छोड़ दिया।

गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहले भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी अगुवाई में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में  2-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को हराने का आत्मविश्वास टीम में साफ झलकता है।

पंत बतौर उपकप्तान करेंगे वापसी

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से टीम से बाहर थे। अब वह पूरी तरह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में उन्होंने 7 पारियों में 77.00 की औसत से 462 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। पंत की वापसी से टीम को न केवल मध्यक्रम में मजबूती मिलेगी, बल्कि बतौर विकेटकीपिंग और लीडर भी टीम को फायदा मिलेगा।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी का टीम इंडिया का बेहतरीन संतुलन

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ घोषित 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन तालमेल दिखता है। कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन , रजत पाटीदार और साई सुदर्शन जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज मौजूद रहेंगे, जबकि यशस्वी जायसवाल जैसे युवा सलामी बल्लेबाज़ टीम में पारी को तेज़ शुरुआत देने का काम करेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के साथ – साथ ध्रुव जुरेल को भी बतौर बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया हैं।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है। वहीं स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं, जो टीम को किसी भी परिस्थिति में मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

IND vs SA : घरेलू मैदान पर अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया

दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज (IND vs SA) 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बार्सपारा स्टेडियम में आयोजित होगा।

IND vs SA: भारत की संभावित टेस्ट टीम :

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार.

ये भी पढ़े : कैनबरा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की गई घोषित, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा….

Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। Sportzwiki हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

FAQS

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहला मैच कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बार्सपारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का कप्तान और उपकप्तान कौन होगा?

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होंगे, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!