IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज अब फाइनली समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और इस मैच को टीम इंडिया ने 30 रनों से अपने नाम कर लिया है।
अंतिम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से डोमिनेट किया। तो आइए इस बेहतरीन मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
Team India ने जीती 3-1 से IND vs SA T20I सीरीज

भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (IND vs SA) के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई, जिसका पहला मुकाबला इंडियन क्रिकेट टीम ने बड़े ही आसानी से जीत लिया था। इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कमबैक किया और बेहतरीन जीत दर्ज की।
लेकिन तीसरे मैच में इंडिया ने फिर से जीत दर्ज कर 2-1 की बढ़त बना ली और चौथा मैच कोहरे की वजह से रद्द हो गया। अब फाइनली अंतिम मैच में भारत ने 30 रन से जीत दर्ज कर 3-1 से अपने नाम कर ली है।
India clinch the T20I series 3-1 against South Africa after a superb all-round effort in Ahmedabad 👏#INDvSA 📝: https://t.co/paoWh3lvVI pic.twitter.com/BPm0rDNtHh
— ICC (@ICC) December 19, 2025
भारत ने बनाए थे 231 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। इस दौरान तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक देखने को मिला। तिलक ने सबसे अधिक 73 जबकि हार्दिक ने 63 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा संजू सैमसन ने 37 और अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा दो विकेट वहीं ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे ने एक-एक सफलता दर्ज की।
30 रनों से पीछे रह गई साउथ अफ्रीका
भारतीय क्रिकेट टीम के 232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की। इस टीम ने बिना विकेट खोए पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर डाली। इसके बाद फिर दूसरे विकेट के लिए भी इस टीम ने 51 रनों की साझेदारी कर दी। ऐसा लग रहा था यह टीम आसानी से टारगेट तक पहुंच जाएगी।
मगर उसके बाद बीच में लगातार कुछ विकेट गिरने की वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और 30 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान टॉप रन स्कोरर रहे क्विंटन डि कॉक, जिन्होंने 65 रन बनाए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से 31 रन आए।
टीम इंडिया की ओर से इस दौरान वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 सफलता अर्जित की। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट जबकि अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।