IND vs SA 2nd Odi Match: भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैच में टीम इंडिया एक अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
पहले मैच में खेलते दिखाई दिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इस मैच से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह हमें ऋषभ पंत खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए एक बार भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के मैच नंबर दो के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं।।
3 दिसंबर को रायपुर में होगा मैच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक दमदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला लक्ष्य रायपुर में जीत दर्ज करने का है। भारत-अफ्रीका के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में हमें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के दिखाई देने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं।
– Scored runs in domestic cricket
– Got a chance after Iyer’s injury
– Failed to score runs on a flat pitch
Ruturaj Gaikwad 🤦 pic.twitter.com/AZwJLt6jN6— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) November 30, 2025
इस वजह से ड्राप हो सकते हैं ऋतुराज

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को करीब डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की ओर से कोई मैच खेलने का मौका मिला था और उस दौरान वह सिर्फ आठ रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। इस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर सकते हैं और उनकी जगह विकेटकीपर ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है।
गायकवाड़ के बाहर होने का एक दूसरा सबसे बड़ा कारण यह भी है कि उन्होंने आज तक कभी भी नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं की है। ऐसे में अचानक इस नंबर पर बल्लेबाजी करने की वजह से वह खुद को सेट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर सकती है और आने वाले समय में उन्हें ओपनिंग या नंबर तीन पर मौका देने का प्रयास करेगी।
बाकि सभी खिलाड़ी रहेंगे सैम
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अलावा जो खिलाड़ी पहले वनडे मैच में खेलते नजर आए थे वही हमें दूसरे मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने सभी खिलाड़ियों के कंट्रीब्यूशन से जीता था। बल्लेबाजों ने बल्ले से कमाल किया था और गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से अफ्रीकी टीम को पस्त किया था।
दूसरे वनडे मैच के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी जो खेले थे रांची वनडे, लेकिन कोच गंभीर रायपुर ODI से कर सकते बाहर