IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज इस समय एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) शुरुआती दो मैचों के मुकाबले अलग प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। तो आइए एक बार प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।
धर्मशाला में होगा IND vs SA का तीसरा टी20 मैच

9 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (IND vs SA) के बीच खेली जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। शुरुआती दोनों मैचों की तरह ही यह मैच शाम 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा। मगर इस मैच में टीम इंडिया अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। इस मैच में हमें संजू सैमसन और कुलदीप यादव खेलते दिखाई दे सकते हैं, जो कि दोनों मैचों में खेलते नजर नहीं आए।
कुलदीप और संजू को मिल सकता है मौका
दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में संजू सैमसन और कुलदीप यादव को खेलने का चांस नहीं मिला। लेकिन शिवम दुबे और शुभमन गिल के फ्लॉप होने की वजह से दोनों की 11 में एंट्री हो सकती है। संजू सैमसन हमें एक बार फिर अभिषेक शर्मा के साथ ओपन करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं नंबर 8-9 पर कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर चांस मिल सकता है।
चूंकि दोनों का टी20 में काफी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 955 रन बनाए हैं। वही बात करें कुलदीप यादव की तो उन्होंने 49 टी20 मैचों में 88 विकेट चटकाए हैं। ज्ञात हो कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में महज चार रन बना सके हैं। वहीं शिवम दुबे के बल्ले से सिर्फ 12 रन आए हैं।
SA beat India by 51 runs, level series 1-1 👏 pic.twitter.com/yKoFt7raEC
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 11, 2025
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किसी भी कीमत पर KKR के लिए खरीदना चाहेंगे शाहरूख खान, इनके लिए जरुर लगाएंगे ऊंची बोली
बाकि सभी खिलाड़ी रहेंगे सैम
शुभमन गिल और शिवम दुबे के (IND vs SA) प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद बाकि के सभी 9 खिलाड़ी वही रहेंगे, जो पहले मुकाबले में खेलते नजर आए थे। यानी कि हमें इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती खेलते दिखाई दे सकते हैं।
लेकिन दिलचस्प बात यह रहेगी कि यह सब किस नंबर पर बैटिंग करने आएंगे, क्योंकि अक्सर इंडिया को खराब बैटिंग ऑर्डर की वजह से हार का सामना करना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी 214 रनों का टारगेट पीछा करते हुए इंडिया का बैटिंग कोलेप्स काफी तगड़ा रहा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा मैच कब होगा?
यह भी पढ़ें: NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज में बना ली 1-0 की बढ़त