Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ की पारी गई बेकार, अफ्रीका ने किया ऐतिहासिक रन चेस

IND vs SA: Kohli-Gaikwad's innings went in vain as South Africa completed a historic run chase.

IND vs SA 2nd Odi: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी दो वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ सीरीज एक-एक की बराबरी पर आ खड़ी है। यह मैच इंडियन क्रिकेट टीम आसानी से जीत सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तो आइए जान लेते हैं क्या वजह रही, जिसके चलते इंडिया मैच नहीं जीत पाई।

चार विकेट से भारत को मिली हार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 359 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को अफ्रीकी टीम ने चार विकेट रहते हासिल कर लिया है। यह साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी रन चेस रही। इतिहास में पहली बार भारतीय सरजमीं पर किसी टीम ने इतने बड़े टारगेट का पीछा करने में सफलता अर्जित की और ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि हमारे गेंदबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया।

भारत की गेंदबाजी रही बेहद साधारण

IND vs SA 2nd Odi
IND vs SA 2nd Odi

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा साधारण रही। इंडिया के लगभग हर गेंदबाज का मैच में हाल बेहाल नजर आया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को छोड़कर हर गेंदबाज की इकोनॉमी 7 से ज्यादा रही। सबसे महंगे गेंदबाज रहे प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने 9.80 की इकोनॉमी से रन लुटाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने 18 एक्स्ट्रास भी दिए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की जीत थोड़ी और आसान हो गई।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रिंकू सिंह की हुई छुट्टी

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच हुए दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट टीम की यह लगातार 20वीं टॉस हार रही। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए विराट कोहली ने 102 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान कप्तान राहुल के बल्ले से भी 66 रन आए। विरोधी टीम के लिए मार्को यान्सन सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

359 रनों के ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया। लेकिन एक छोर पर एडेन मार्क्रम टिके रहे और उन्होंने 110 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान बावुमा के बल्ले से 46 रनों की पारी आई। दूसरे टॉप रन गेटर रहे मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जिन्होंने 68 रन बनाए। इस तरह से इस टीम ने 49.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना दिए और मैच जीत लिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच किसने जीता?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG Live Streaming Details: कब, कहां और कैसे देखें एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!