IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल ने ऐतिहासिक पारी खेल भारतीय क्रिकेट टीम को विशाखापट्टनम में एक बेहतरीन जीत दिलाई है। तीसरे वनडे मैच को इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया है और इस जीत के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को भी 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया है। तो आइए तीसरे वनडे मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं
Team India ने 9 विकेट से जीता मैच
भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (IND vs SA Odi Series) के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया और इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 मैचों के लंबे इंतजार के बाद जाकर टॉस जीता। टॉस जीतकर केएल राहुल ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जिसके बाद इंडिया (Team India) को मिला कुल 271 रनों का लक्ष्य। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 39.5 ओवर्स में 9 विकेट रहते 271 रन बनाकर चेस कर लिया। इसके साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली।
270 रनों पर ही सिमट गई थी साउथ अफ्रीका
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही। अफ्रीकी टीम अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा बैठी। इसके बाद इस टीम ने अगला विकेट सीधे 21वें ओवर में गंवाया। इस दौरान क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच एक बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली।
इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 106 रन बनाए। वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा सेकंड टॉप रन स्कोरर रहे। उनके बल्ले से 48 रनों की पारी देखने को मिली। भारतीय टीम के लिए इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार-चार सफलताएं अर्जित की। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जिस तरह की शुरुआत की थी, वो उसी तरह का अंत नहीं कर सकी और हर थोड़े समय के बाद विकेट गंवाते रहने की वजह से टीम 270 रनों पर ऑल आउट हो गई।
यह भी पढ़ें: 3 अनलकी खिलाड़ी जो अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल में थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका
रोहित-जायसवाल और विराट ने किया अफ्रीका को लाचार

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 75 और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रनों की पारी खेल टीम (Team India) को जीत के करीब पहुंचाया। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली ने आकर नाबाद 65 रन बनाए और टीम 9 विकेट रहते ही मैच जीतने में सफल रही।
जायसवाल का यह शतक उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में 27 रन बनाने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए। अफ्रीका की ओर से एकमात्र विकेट लेने में कामयाब रहे केशव महाराज।
📸📸 A special ton followed by a special celebration 💯
Well played Yashasvi Jaiswal 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/W7Ob6LxV3r
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025