Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA: संजू-जितेश करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 में उतरेंगे सूर्या-रमनदीप-हार्दिक, तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित

IND vs SA: Sanju-Jitesh will open, while Surya-Ramandeep-Hardik will come in 3-4-5, India's playing XI announced for the third T20

IND vs SA, 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को यह हार दूसरे टी20 मैच में मिली है और इसी के साथ तीसरे मैच की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इन चर्चाओं के अनुसार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे तीसरे टी20 मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और जितेश शर्मा संभाल सकते हैं। वहीं रमनदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

13 नवंबर को होगा IND vs SA टी20 सीरीज का तीसरा मैच

team india

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारत की ओर से ओपन करने की जिम्मेदारी संजू सैमसन और जितेश शर्मा संभाल सकते हैं।

संजू और जितेश कर सकते हैं ओपन

दरअसल, अभिषेक शर्मा ने अब तक 10 टी20 मैचों में सिर्फ 170 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक जड़ने के बाद से ही वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में खबरें आने लगी हैं कि अब उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाएगा और तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन के साथ ओपन करने की जिम्मेदारी जितेश शर्मा संभालेंगे।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा हो सकता है। यही नहीं बल्कि भारत के बैटिंग क्रम को मजबूत करने के लिए रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। खबरों के अनुसार तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह और हार्दिक पांड्या खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि भारत की प्लेइंग 11 कैसी रहती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

संजू सैमसन, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, रोहित-सरफराज-सिराज समेत 7 खिलाड़ियों को किया बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!