Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA: पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 247 रन के स्कोर पर खोए 6 विकेट, टीम इंडिया का ये गेंदबाज चमका

IND vs SA: South Africa lost 6 wickets for 247 runs on the first day, this Indian bowler shone.

IND vs SA 2nd Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का मैच नंबर दो गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच हो रहा है और इस टेस्ट मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है। गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) का डे 1 समाप्त हो गया है और पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए हैं। तो आइए पहले दिन के खेल के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

समारोह के साथ शुरू हुआ IND vs SA मैच

दरअसल, गुवाहाटी में आज से पहले एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया था, जिस वजह से टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले स्टेडियम में एक छोटा सा समारोह किया गया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी और कप्तान मौजूद रहे। दोनों कप्तानों ने स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू के पोस्टर पर साइन किया और उसके बाद फिर मुकाबला शुरू हुआ।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

IND vs SA 2nd Test
IND vs SA 2nd Test

इंजरी की वजह से कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर नहीं आ रहे हैं और इस दौरान ऋषभ पंत कप्तान का पदभार संभाल रहे हैं। लेकिन टॉस हारने का सिलसिला अभी भी जारी है। दूसरे टेस्ट मैच में भी इंडिया को टॉस हारना पड़ा और साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बिना किसी देरी पहले बैटिंग का निर्णय किया। उनकी टीम ने पहले दिन ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 247 रन बना डाले।

इस दौरान साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा टच नहीं कर सका। इस टीम के टॉप रन स्कोरर रहे ट्रिस्टन स्टब्स, जिन्होंने 49 रन बनाए। इस समय क्रीज पर सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन डंटे हुए हैं। दोनों ने क्रमशः 25 और 1 रन बनाया है। ऐसे में अब देखना होगा कि अगले दिन यानी दूसरे दिन दोनों कैसी शुरुआत करेंगे और ये टीम कहां तक जाएगी।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड T20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा टीम इंडिया का एक जैसा स्क्वाड, कुछ ऐसे हो सकते उन 15 खिलाड़ियों के नाम

इंडिया के लिए इन गेंदबाजों ने किया कमाल

पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे कुलदीप यादव। कुलदीप यादव ने 17 ओवर की गेंदबाजी में 48 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित की। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।

नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि डे 2 पर कौनसा गेंदबाज ज्यादा विकेट लेता है और इंडिया अफ्रीका को कितने रनों में रिस्टिक कर पाएगी।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण जिओहॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड ने अंग्रेजों के जबड़े से छीना मैच

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!