Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA, STATS: कोलकाता टेस्ट में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए हिस्ट्री का सबसे घटिया रिकॉर्ड

IND vs SA, STATS: 14 historic records created in the Kolkata Test, Team India holds the worst record in history.

IND vs SA, STATS: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच कोलकाता में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब समाप्त हो चुका है। इस टेस्ट मैच को अफ्रीकी टीम ने 30 रनों से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में इंडिया का प्रदर्शन शुरू से ही बेहद खराब रहा, जिसके चलते इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान मैच में 14 रिकॉर्ड बने। उन रिकॉर्ड में से भारत के नाम भी कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए। तो आइए एक-एक करके सभी रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

कुछ ऐसा रहा IND vs SA मैच का हाल

भारत-अफ्रीका (Ind vs Sa) के बीच में पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय किया और 159 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडिया ने पहली पारी में 189 रन बनाए और 30 रनों की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 153 रन बनाए और इंडिया को 124 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंडिया 93 रन पर ऑल आउट हो गई और अफ्रीका ने 30 रन से मैच जीता। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच साइमन हार्पर रहे, जिन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए।

IND vs SA टेस्ट में बने ये रिकॉर्ड

IND vs SA, STATS
IND vs SA, STATS

1. भारत द्वारा पीछा किए जाने में विफल रहे सबसे कम लक्ष्य

  • 120 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 1997
  • 124 बनाम दक्षिण अफ्रीका ईडन गार्डन्स 2025
  • 147 बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024
  • 176 बनाम श्रीलंका गॉल 2015
  • 193 बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 2025
  • 194 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 201

2. दक्षिण अफ्रीका द्वारा सफलतापूर्वक बचाया गया सबसे कम स्कोर

  • 117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1994
  • 124 बनाम भारत, ईडन गार्डन्स 2025
  • 146 बनाम पाकिस्तान, फैसलाबाद 1997
  • 177 बनाम श्रीलंका, कैंडी 2000

3. भारत में टेस्ट मैचों में सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव

  • 107 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वानखेड़े 2004
  • 124 दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत ईडन गार्डन्स 2025
  • 147 न्यूजीलैंड बनाम भारत वानखेड़े 2024
  • 170 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अहमदाबाद 1996

4. कोलकाता में पंजा लेकर जसप्रीत बुमराह टेस्ट में SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने। बुमराह ने 13वीं बार किया किया 5 बल्लेबाजों को चलता।

5. भारत में किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट हॉल लेने वाले जसप्रीत बुमराह साल 2019 के बाद से पहले गेंदबाज बने। आखिरी बार ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ किया था ऐसा कारनामा।

6. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 16वीं बार लिया 5 विकेट हॉल लिया।

7. भारत में एक वेन्यू पर तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल के मामले में टॉप पर कोलकाता। अब तक यहां पर 22 बार किसी तेज गेंदबाज ने हासिल किए 5 विकेट।

8. रविंद्र जडेजा ने पुरे किए 4 हजार टेस्ट रन।

9. IND vs SA कोलकाता टेस्ट में ओपनर एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने पहली पारी में 57 रनों की पार्टनरशिप की। यह साल 2008 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत में पहली 50 प्लस की ओपनिंग पार्टनरशिप रही।

10. WTC 2025/27 में 100 चौके मारने के मामले में शुभमन गिल के बाद यशस्वी जायसवाल बने दूसरे बल्लेबाज।

11. टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (कम से कम 50 विकेट) के मामले में कुलदीप यादव (37.0) टॉप पर आ गए हैं। कुलदीप ने इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स (37.5) को पीछे छोड़ा।

12. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे कम में कप्तानी करने के मामले में शुभमन गिल (26 साल 67 दिन) ने एमएस धोनी (26 साल 279 दिन) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर जगह बना ली है।

13. टॉस के मामले में अभी भी अनलकी हैं शुभमन गिल, अपने पहले 8 टेस्ट में 7 बार टॉस हार चुके।

14. भारत ने घरेलू मैदान पर 6 में से 4 टेस्ट मैच गंवाये।

FAQs 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टेस्ट सीरीज का पहला मैच किसने जीता?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टेस्ट सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है।

यह भी पढ़ें: रिटेन-रिलीज लिस्ट आते ही सभी 10 IPL टीमों के कप्तान-उपकप्तान हुए फिक्स, ये 20 खिलाड़ियों के पास अब कमान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!