IND vs SA, STATS: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है और इस टेस्ट सीरीज को अफ्रीकी टीम ने जीत लिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ उसने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। वहीं दूसरी ओर इंडिया का मुँह काला हो गया है। तो आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
South Africa Team ने 408 रनों से जीता मैच

भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने बैटिंग करते हुए बेहतरीन 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंडियन टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई।
इसके चलते अफ्रीका (South Africa Team) ने 288 रनों की लीड बना ली और दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस मैच में इंडियन क्रिकेट टीम को 549 रनों का लक्ष्य मिला और लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 140 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने 408 रन से मैच जीत लिया।
मैच में बने ये रिकॉर्ड
1. साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में जीती टेस्ट सीरीज़।
2. टेम्बा बावुमा भारत में टेस्ट जीतने वाले दिग्गज कप्तानों में हुए शुमार।
3. तीसरी बार घर पर टेस्ट में भारत का हुआ क्लीन-स्वीप
- 0-2 बनाम SA, 2000
- 0-3 बनाम NZ, 2024
- 0-2 बनाम SA, 2025
4. साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने भारत को घर पर टेस्ट में तीसरी बार किया क्लीन-स्वीप
- 0-2 बनाम SA, 2000
- 0-2 बनाम SA, 2025
5. बतौर कप्तान अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे टेम्बा बावुमा
यह भी पढ़ें: 2-0 की हार के बाद भारत का WTC फाइनल पहुंचना हुआ मुश्किल, अब ये 2 टीमें कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई
6. भारत की होम सीरीज़ जिसमें कोई व्यक्तिगत शतक नहीं लगा
- बनाम NZ, 1969/70
- बनाम NZ, 1995/96
- बनाम SA, 2025/26
7. भारत की सबसे बड़ी टेस्ट हार (रनों के हिसाब से)
- 408 रन बनाम SA, गुवाहाटी, 2025
- 342 रन बनाम AUS, नागपुर, 2004
- 341 रन बनाम PAK, कराची, 2006
- 337 रन बनाम AUS, मेलबर्न, 2007
- 333 रन बनाम AUS, पुणे, 2017
8. यह 2018 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 492 रनों के अंतर के बाद रनों के अंतर से दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
9. पिछली बार भारत ने अपने घर में लगातार दो साल में दो टेस्ट सीरीज़ चार दशक से भी पहले हारी थी: वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ (1983) और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ (1984/85)।
10. एडेन मार्करम एक फील्डर के तौर पर एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
11. सेनुरन मुथुसामी ने जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक।
12. भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बने ऋषभ पंत।
13. साल 2000 के बाद से भारत में टेस्ट मैच में 5 विकेट और 50 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्को जानसेन भी शामिल हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।
14. मार्को जानसेन 1988 के बाद से भारत में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले जहीर खान (तीन बार) और मिचेल जॉनसन (मोहाली, 2010) ने ऐसा किया था।
15. WTC में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल (20*) दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने जैक क्रॉली और उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ दिया है। दोनों के नाम 19-19 फिफ्टी प्लस के स्कोर दर्ज हैं।
FAQs
गुवाहाटी टेस्ट किसने जीता?
यह भी पढ़ें: मुझे हटाने का फैसला BCCI करेगी, मैं वहीं हूँ जिसने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी-एशिया कप जीताया: गौतम गंभीर