Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA, STATS: दूसरे दिन टीम इंडिया ने शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, भारत के नाम बन गए कई अनचाहे रिकॉर्ड

IND vs SA, STATS: Team India set a series of embarrassing records on the second day, India created many unwanted records.

IND vs SA, STATS: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच का डे 2 अब समाप्त हो चुका है। डेट 2 की समाप्ति तक टीम इंडिया (Team India) का स्कोर बिना विकेट गंवाए 9 रन है। मैच के दूसरे दिन में भरपूर रिकॉर्ड्स बने हैं। तो आइए एक बार रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कि कैसा रहा मैच।

दूसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल

IND vs SA, STATS
IND vs SA, STATS

मालूम हो कि पहले दिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था और बैटिंग करते हुए उसने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स टॉप रन स्कोरर रहे थे। उन्होंने 49 रन की पारी खेली थी और क्रीज पर सेनुरन मुथुसामी व काइल वेरेन डंटे हुए थे। दोनों ने क्रमशः 25 और 1 रन बनाए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने डे 2 पर भी कमाल किया और अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होकर 489 रन बना दिए। इस बीच सेनुरन मुथुसामी ने सबसे अधिक 109 रन बनाए।

वहीं मार्को यानसन ने 93 रनों की पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इस दौरान कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। टीम इंडिया (Team India) ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पारी में बिना एक भी विकेट गंवाए 9 रन बनाए हैं। इस समय यशस्वी जायसवाल और राहुल दोनों क्रीज पर डटे हुए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि दोनों डे 3 पर कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में अफ्रीका ODI सीरीज के लिए मिलेंगे चयनकर्ता, इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगा सकते मुहर

मैच में बने ये बड़े रिकार्ड्स

1. पिछले 13 सालों में सिर्फ़ एक बार ऐसा हुआ है कि दो मेहमान बल्लेबाज़ों ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट पारी में नंबर 7 या उससे नीचे से 50 से ज़्यादा रन बनाए हों – लियाम डॉसन (66*) और आदिल राशिद (60) ने 2016 में चेपॉक में।

2. यह पहली बार है जब SA ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट पारी में नंबर 7 या उससे नीचे से दो 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं।

3. सेनुरन मुथुसामी भारत के ख़िलाफ़ नंबर 7 या उससे नीचे से टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे SA बल्लेबाज़ हैं, उनसे पहले क्विंटन डी कॉक (111, विशाखापत्तनम, 2019) और लांस क्लूजनर (102*, केप टाउन, 1997) यह कारनामा कर चुके हैं।

4. सेनुरन मुथुसामी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक।

5. जेनसन टेस्ट में नंबर 9 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए नर्वस नाइंटीज़ में आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी हैं, साउथ अफ्रीका के लिए पहले और इंडिया के खिलाफ दूसरे, इससे पहले 2013 में मोहाली में मिचेल स्टार्क 99 रन पर आउट हुए थे।

6. जेनसन ने खेली अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी (93 रन)

7. SA के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के

  • 7 – AB डिविलियर्स बनाम AUS, केप टाउन, 2009
  • 7 – क्विंटन डी कॉक बनाम WI, ग्रोस आइलेट, 2021
  • 7 – मार्को जेनसन बनाम IND, गुवाहाटी, 2025

8. IND के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के

  • 7 – मार्को जेनसन (गुवाहाटी, 2025)
  • 6 – विव रिचर्ड्स (दिल्ली, 1974)
  • 6 – मैथ्यू हेडन (चेन्नई, 2001)

9. जनवरी 2017 के बाद से यह सिर्फ़ तीसरा मौका है जब भारत ने टेस्ट की एक पारी में 150 या उससे ज़्यादा ओवर खेले हैं। इस टाइमफ़्रेम में पहले दो बार: इंग्लैंड ने 2021 में चेन्नई में 190.1 ओवर में 578 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में अहमदाबाद में 167.2 ओवर में 480 रन बनाए थे।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण जिओहॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: PAK vs SL: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, लेकिन बाबर आजम ने टी20 में फिर खेली टेस्ट पारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!