Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA: पांचवें टी20 में कुछ ऐसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती टीम इंडिया, संजू सैमसन की होगी वापसी

IND vs SA: पांचवें टी20 में कुछ ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती Team India, संजू सैमसन की होगी वापसी

Team India Likely Playing 11 For 5th T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। अब इस सीरीज में एक ही मैच शेष रह गया है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है। फिलहाल भारत के पास 2-1 की बढ़त है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका का प्रयास आखिरी मैच जीतकर सीरीज बचाने का होगा।

इस बीच पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर बनी हुई है। एक बदलाव तय नजर आ रहा है, क्योंकि उपकप्तान शुभमन गिल इंजरी के कारण आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं।

पांचवें टी20 का हिस्सा नहीं होंगे Team India के टी20 उपकप्तान

IND vs SA: पांचवें टी20 में कुछ ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती Team India, संजू सैमसन की होगी वापसी

लखनऊ में चौथे टी20 की तैयारी करते हुए मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल को नेट्स में पैर में इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह चौथा मुकाबला भी मिस करते लेकिन यह कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। उम्मीद थी कि गिल पांचवें मैच के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब उनके इस मुकाबले से भी बाहर होने की खबर आई है।

मौजूदा सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास भी नहीं रहा था और वो लगातार संघर्ष कर रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों में गिल ने सिर्फ 32 रन ही बनाए। ऐसे में उनके बाहर होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) को ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए।

संजू सैमसन को शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

शुभमन गिल के पांचवें टी20 से बाहर होने के कारण अब टीम इंडिया (Team India) को अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर खोजना होगा और इसके लिए सबसे बड़े दावेदार संजू सैमसन नजर आ रहे हैं। संजू को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच के लिए प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया है लेकिन अब उनके लिए आखिरी मैच में जगह बन सकती है, क्योंकि भारत के पास ओपनिंग के लिए अन्य कोई विकल्प नहीं मौजूद है। संजू पहले भी ओपन कर चुके हैं और तीन शतक भी जड़ चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह की भी हो सकती है वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह भी खेल रहे हैं। बुमराह ने पहले दो मैचों में हिस्सा लिया था लेकिन तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्हें निजी कारणों से घर जाना पड़ा था और फिर उस मैच में हर्षित राणा खेले थे। हर्षित ने 2 विकेट भी लिए थे। हालांकि, अब बुमराह की वापसी हो गई है और उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को फिर से ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में उनकी एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो हर्षित को बाहर किया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 के लिए यह भारत की संभवित प्लेइंग 11 है, जिसका चयन लेखक ने किया है। आधिकारिक प्लेइंग 11 इससे अलग हो सकती है। 

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 कब खेला जाना है?
19 दिसंबर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 कहां खेला जाएगा?
अहमदाबाद

यह भी पढ़ें: 14.2 करोड़ में बिकने वाले कार्तिक शर्मा के पिता हुए भावुक, बोले ‘हमने उसके लिए गहने बेचे, जमीन बेची…’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!