Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की पूरी डिटेल्स आई सामने, जानिए कब और कहां देखें लाइव

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की पूरी डिटेल्स आई सामने, जानिए कब और कहां देखें लाइव 1

IND vs SA Test Series : भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं। इन दोनों देशो के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं। टेस्ट सीरीज का आगाज़ 14 नवंबर से होगा। लेकिन सवाल ये है कि आप भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुक़ाबले को अपने मोबाइल और टीवी पर लाइव कैसे देख पाएंगे। तो चलिए आपको इसका आसान तरीका बताते हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs SA

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में  दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। दोनों टीमों (IND vs SA) के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। यह लंबा दौरा नवंबर से दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें टीम इंडिया घरेलू मैदान पर सभी फॉर्मेट्स में अपनी ताकत आज़माएगी।

टेस्ट और वनडे सीरीज का कार्यक्रम

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बार्सपारा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टेस्ट मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।

टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। सभी वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

टी20 सीरीज में होगी रोमांचक भिड़ंत

वनडे सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मुकाबला 9 दिसंबर को होगा, दूसरा 11 दिसंबर को, तीसरा 14 दिसंबर को, चौथा 17 दिसंबर को और आखिरी यानी पांचवां टी20 मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। सभी टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव मैच

चलिए अब जानते हैं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज के सभी मुकाबले आप मोबाइल और टीवी पर कैसे देख सकते हैं। अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर जाना होगा। मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर किया जाएगा, जहां हिंदी, इंग्लिश और अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध रहेगी। आप अपनी पसंद की भाषा में कमेंट्री का चयन कर सकते हैं।

वहीं अगर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, तो आप इसे जियो हॉटस्टार एप पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में जियो हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा। अगर एप पहले से मौजूद है, तो सुनिश्चित करें कि वह अपडेटेड हो। साथ ही, आप स्मार्ट टीवी पर भी जियो हॉटस्टार एप के जरिए इन सभी मैचों का आनंद ले सकते हैं।

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वाड :

भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप

दक्षिण अफ्रीका टीम : टोनी डी ज़ोरज़ी, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, जुबैर हम्ज़ा, डेवाल्ड ब्रेविस, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), काइल वेरेयने (विकेटकीपर), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), केशव महाराज, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर

ये भी पढ़े : टीम इंडिया के आने वाली 10 बड़ी द्विपक्षीय सीरीज का हुआ ऐलान, सभी मुकाबलों की डेट घोषित 

FAQS

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज कब और कहां खेली जाएगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बार्सपारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टेस्ट सीरीज को लाइव कहां देखा जा सकता है?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मोबाइल और लैपटॉप पर दर्शक इन मुकाबलों को जियो हॉटस्टार एप पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!