IND vs SA 4th T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच रद्द हो गया है। यह मैच बिना एक भी बॉल डाले रद्द कर दिया गया, जिसका कारण खराब मौसम रहा और इसी के साथ इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला अब साउथ अफ्रीका के लिए करो या मरो वाला मैच बन गया है। तो आइए आज के इस मैच और अगले के बारे में बात कर लेते हैं।
रद्द हुआ IND vs SA चौथा टी20 मैच

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा था। लेकिन खराब मौसम और कोहरे की वजह से मैच नहीं हो सका। शाम 6:30 बजे से लेकर रात 9:25 तक अंपायर्स ने इंतजार किया। लेकिन कोहरा हल्का भी कम नहीं हुआ, जिसके बाद लो विजिबिलिटी के चलते फाइनली मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।
🚨 BAD NEWS FOR CRICKET FANS 🚨
– The 4th T20I between India vs South Africa at Lucknow has been called off due to Fog. ❌ pic.twitter.com/O7HiNN6ugc
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2025
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप दोनों के लिए एक ही टीम का होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती जगह
19 दिसंबर को होगा लास्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 19 तारीख को खेला जाएगा। यह मैच 19 दिसंबर, शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (गुजरात) में होगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में कौनसी टीम जीत दर्ज करेगी। अगर इस मैच में इंडियन टीम जीत दर्ज करती है तो वह एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से टी20 सीरीज जीत लेगी।
वहीं अगर साउथ अफ्रीका ने लास्ट मैच में जीत दर्ज की तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। लेकिन कुल मिलाकर इतना है कि भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से एक भी टी20 सीरीज नहीं हारने का रिकॉर्ड जारी रहेगा।
इस वजह से फटकार लगा रहे हैं फैंस
दरअसल, फैंस का कहना है कि नवंबर, दिसंबर के समय नॉर्थ में हमेशा कोहरा होता है और कोहरे की वजह से मैचों में काफी परेशानी आती है, जिस वजह से बीसीसीआई को इन समय के मैचेस साउथ में करने चाहिए, ताकि ऐसी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा फैंस का कहना है कि बीसीसीआई को मैचेस के लिए लिमिटेड वेन्यू तय कर देने चाहिए, ताकि फैंस का मजा खराब ना हो।
और जनाब आपके यहां क्या चल रहा है ?
हमारे यहां तो फॉग चल रहा है 😏इतना फॉग कि टॉस नहीं हो पा रहा 😞😞
गजब बेइज्जती है 🥴#Lucknow #INDvsSA pic.twitter.com/DZWMSxT5GR— Manish Yadav (@itsmanish80) December 17, 2025
The event organizers of INDvSA were on weeds during making the schedule.
He scheduled night match in North Indian during peak winter season.
Absolutely Clown Authority 🤡 🤡 #INDvSA #Lucknow #Fog pic.twitter.com/a81P9meT72
— ©®° (@ajs__x) December 17, 2025