IND vs SA 2nd Odi: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 तारीख को खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में दोनों टीमें एक चेंज प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है दोनों टीमें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (IND vs SA Odi Series) का पहला मैच इंडियन क्रिकेट टीम ने 17 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया था। यह मैच काफी क्लोज गया था और इंडियन टीम ने अंत में 4 गेंद रहते जीत दर्ज की थी। मगर इसके बावजूद इंडिया (Team India) अपनी प्लेइंग 11 में एक और साउथ अफ्रीका भी अपनी 11 में एक बदलाव कर सकती है।
Game, set, match! 💪
Prasidh Krishna bags the final wicket as #TeamIndia clinch a thrilling contest in Ranchi to go 1⃣-0⃣ up 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yHpkRnlEVk
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
भारत में पंत और अफ्रीका में बावुमा की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो सकती है और साउथ अफ्रीका की 11 में हमें टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) नजर आ सकते हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मौका दिया जा सकता है। वहीं साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में टेम्बा बावुमा रयान रिकेल्टन की जगह नजर आ सकते हैं।
मालूम हो कि यह दोनों खिलाड़ी पहले मैच में फ्लॉप रहे थे। इस वजह से दोनों को बाहर बैठना पड़ सकता है। रिकेल्टन पहले मैच में खाता तक नहीं खोल सके थे। जबकि ऋतुराज ने खाता तो खोला मगर दहाई का आंकड़ा नहीं टच कर सके।
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), तेम्बा बवुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नैंड्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन।
अब तक हुआ है सिर्फ एक मैच
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक महज एक वनडे मैच खेला गया है। यह वनडे मैच साल 2023 में हुआ था। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस मैच में एक दूसरे के आमने-सामने थी। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 8 विकेट के अंतर से अपने नाम किया था। यह मुकाबला काफी लो स्कोरिंग रहा था। ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का मैच नंबर दो भी लो स्कोरिंग होगा या नहीं।